कोरबा (पाली):- विश्व प्रकृति एवं संरक्षण दिवस के पावन अवसर पर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन को बढ़ावा देने के  चाह लिए हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाफा में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा “आओ  एक पौधा लगावें, प्रकृति को सुंदर बनाएं”  को चरितार्थ करते हुए प्राचार्य जीपी बंजारे के संरक्षण ,मार्गदर्शन कार्यक्रम अधिकारी महाबीर प्रसाद चंद्रा के नेतृत्व में एसएमडीसी अध्यक्ष कार्तिक राम सदस्य एस एल बघेल ,गणमान्य नागरिकों ,पालको ,छात्र-छात्राओं, स्वयंसेवकों की गरिमामय उपस्थिति में वन महोत्सव के रूप में मनाते हुए नवीन शाला परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर फलदार ,छायादार ,औषधि व इमारती लकड़ी वाले पौधों का रोपण  किया गया , साथ ही छात्र-छात्राओं, स्वयंसेवकों ,पालको ,जनप्रतिनिधियों, को अपने-अपने घर में रोपड़ हेतु पौधा वितरण किया जा रहा है।

इस अवसर पर पेड़ों के महत्व पर प्रकाश प्रकाश डालते हुए  संस्था प्रमुख जीपी बंजारे ने कहा कि पेड़ों का समस्त जीव धारियों के लिए लाभदायी बताते हुए, पर्यावरण को ठीक रखने व मृदा के उर्वराशक्ति बढ़ाने का कारगर उपाय बताया, कार्यक्रम में शताधिक छात्र छात्रा ,स्वयंसेवक ,स्टाफ कर्मचारियों की उपस्थिति रहा, व्याख्याता पीके पाल, रामनाथ कमल ,राजू लाल चक्रधारी ,महाबीर प्रसाद चंन्द्रा, पीके वैष्णव, यूएस श्रीवास, वीर सिंह कंवर, गुड्डी खुटें, प्रतिभा दिवाकर, राजमणि खलखो, पदमा रोहिणी, स्मिता सिंह आदि ने अपने हाथों पौधारोपण किया, आयोजन को सफल बनाने में स्टाफ कर्मचारियों में  धनसाय ,ऋषि ,रामायण ,कमलेश स्वयंसेवकों अखिल ,दीपेश ,गुलशन, रत्ना ,रीना ,सीमा ,लकेश्वरी, संजना, लिलिमा आदि का सराहनीय कर्मठ सहयोग रहा, कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी महाबीर प्रसाद चंद्रा ने किया।