कोरबा। जिले में वृद्धजनों के लिए वृद्धाश्रम, मानसिक रूप से अविकसित व्यक्तियों के लिए घरौंदा तथा नशा से ग्रसित व्यक्तियों के पुनर्वास के लिए नशा मुक्ति केंद्र का संचालन किया जाएगा। इसके संचालन के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किया गया है।

समाज कल्याण विभाग अंतर्गत इन क्षेत्रों में मान्यता प्राप्त क्रियाशील संस्थाएं कार्यालय उपसंचालक समाज कल्याण विभाग कोरबा में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उपसंचालक समाज कल्याण विभाग कोरबा ने बताया कि वृद्धाश्रम, घरौंदा एवं नशामुक्ति केंद्र संचालन के लिए तीन वर्षों से अधिक संचालित संस्था होना आवश्यक है। संस्था का स्वयं का भवन होना चाहिए। उन्होंने बताया कि वृद्धाश्रम संचालन, घरौंदा संचालन एवं नशा मुक्ति केंद्र संचालन करने के लिए अनुभव भी आवश्यक है।