पूर्व पार्षद ने कटघोरा थाने में की शिकायत
कोरबा(कटघोरा):- आबकारी विभाग के कर्मचारियों की कार्यशैली को लेकर थाना कटघोरा में शिकायत का मामला सामने आया है मिली जानकारी के अनुसार कटघोरा नगर पालिका वार्ड क्र 13 के पूर्व पार्षद ने आबकारी विभाग के कर्मचारियों पर गम्भीर व सम्मान को ठेश पहुचाने के आरोप लगाए हैं।पार्षद के आरोपों से साफ जाहिर होता है मानो आबकारी विभाग के कर्मचारियों पर विभाग की नकेल नही रही, जो कार्यवाही के फेर में सभ्रांत लोगो के घरों में छापा मार दाढ़ी मुड़वा रहा है।
कटघोरा नगर पालिका वार्ड 13 के पूर्व पार्षद शिवकुमार पटेल ने आबकारी विभाग के कर्मचारियों पर घर में घुस कर सामान अस्त व्यस्त करने व शराब खोजने के बहाने अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है दरअसल मामला इस प्रकार है कि दिनांक 26/06/2021 के शाम तकरीबन 4-5 बजे आबकारी विभाग की टीम वार्ड 13 ग्राम जुराली पहुँची और पूछताछ करते हुए पूर्व पार्षद शिवकुमार पटेल के घर पर आमद दी,इस दौरान पूर्व पार्षद व परिवारजन घर पर ही थे।जानकारी अनुसार आबकारी विभाग के कर्मचारी घर मे घुसते ही सामानों को अस्त व्यस्त अवस्था मे कर शराब खोजने की बात कहते हुए अभद्र व्यवहार कर रहे थे।जब पूर्व पार्षद ने इस बात का विरोध किया तो विभाग के कर्मचारियों ने इनकी एक ना सुनी और शराब बेचते हो कहते हुए शराब की तलाशी में जुटे रहे, उक्त छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग के कर्मचारियों को शराब या मदिरा तो नही मिली,जिस पर पूर्व पार्षद ने विभाग के कर्मचारियों पर इस तरह घर मे षड्यंत्र पूर्वक बेवजह घुस कर परेशान करने व अभद्र व्यवहार करने की शिकायत स्थानीय थाने में दी है तथा रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही का निवेदन किया है।
आबकारी विभाग के नुमाइंदों की कार्यशैली दबी सुर्खियों में हिलोरे मार रही है ग्रामीण छेत्रों में इनकी चर्चाएं अक्सर ठहाकों के साथ चर्चा में रहती है “जहाँ शराब बिकती है वहाँ तो जाते नही,जो नही बेचता वहाँ छापा मारते हैं” इन चर्चाओं में कितनी सच्चाई है वह भी किसी से छुपी नही है।ऐसे कई वाक्ये अक्सर लोगो की जुबा से आबकारी विभाग के सुने जाते हैं।सूत्रों की माने तो इन दिनों आबकारी विभाग की लगातार कार्यवाही देखने को मिल रही है लेकिन मामलों का अता पता नही,आखिर रोजाना किस तरह कार्यवाही कर रहा विभाग जो छापे तो कई,पर कार्यवाही गिनी चुनी भी नही।
पूर्व पार्षद शिवकुमार पटेल जो कि जुराली में सपरिवार निवास करता है और खेती का व्यवसाय कर जीवन यापन करता है।शराब व अन्य विसंगतियों से कोसो दूर रहकर सामाजिक कार्यो में लगे रहते हैं।जब आबकारी विभाग के कर्मचारियों ने इनके घर पर शराब होने की सूचना जैसी खबर पाकर छापामार कार्यवाही की तो पूर्व पार्षद भी हतप्रभ रह गए,आखिर आबकारी विभाग इनके घर पर कैसे शराब की तस्दीक कर रही है।लिहाजा पूर्व पार्षद ने भी विभाग के कर्मचारियों को सबक सिखाने की ठान ली और बेवजह षड़यंत्र पूर्वक घर मे शराब खोजने का बहाना बनाकर अभद्र व्यवहार कर छवि धूमिल करने की शिकायत कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
मेरे द्वारा किसी भी तरह का अनगर्ल व्यवस्या नही किया जाता,मैं खेती किसानी कर अपना व अपने परिवारजनों का भरण पोषण करता हु।आबकारी विभाग का मेरे घर छापा मारना एक सोची समझी षड्यंत्र पूर्वक रची साजिश है जिसमे मेरी छवि धूमिल की जा रही है।ऐसी कार्यवाही का मैं घोर विरोध करता हु और ऐसे कर्मचारियों पर कार्यवाही चाहता हु जो बिना सोचे समझे अनगर्ल कार्य कर रहे हैं।
*-शिवकुमार पटेल पूर्व पार्षद जुराली वार्ड क्र 13 जिला कोरबा*