आधे-आधे घंटे में लाइन में ट्रिपिंग के कारण बंद हाे रही है बिजली
काेरबा|
पिछले कुछ दिनाें से रुक-रुक कर हाे रही बारिश के बीच शहर की बिजली व्यवस्था बदहाल हाे गई है। शहर के कई हिस्साें में ताे आधे-आधे घंटे में लाइन में ट्रिपिंग के कारण बिजली बंद हाे रही है। इसके चलते लाेगाें काे अब घरेलू बिजली उपकरणाें के खराब हाेने का भी डर सताने लगा है। तेज बारिश की वजह से बिजली बंद हाेना सामान्य बात है।
लेकिन बारिश न हाे उस दाैरान भी बिजली बंद हाेने से लाेगाें काे दिक्कत हाे रही है। पिछले एक पखवाड़े में बिजली की ज्यादा परेशानी है। शनिवार की तड़के 4 बजे तेज बारिश के साथ शहर के कई क्षेत्रों में बिजली बंद हाे गई थी। सुबह 6 बजे स्थिति सामान्य हाेने के बाद बिजली अाई। लेकिन इसके बाद फिर बिजली का आना जाना जारी रहा। बालकाे क्षेत्र के अलावा, सीएसईबी काेरबा पूर्व कालाेनी और इंडस्ट्रियल एरिया सब स्टेशन से जुड़े क्षेत्राें में बिजली की आंख मिचाैली जारी रही। लाेगाें का कहना है कि बार-बार बिजली बंद हाेने उपकरण खराब हो रहे हैं।
शहर व ग्रामीण क्षेत्र में बनी हुई है समस्या
गर्मी में बिजली की समस्या इतनी नहीं थी जितनी बारिश में हाे रही है। लाॅकडाउन की वजह से लाेड शेडिंग की भी दिक्कत नहीं थी। लेकिन मानसून के शुरुआत के साथ ही समस्या ज्यादा बढ़ गई है। काल सेंटर में जहां पहले लाेगाें के 20-25 कंपलेन रहते थे वहीं अब लाेगाें के 40-40 तक शिकायते आ रही हैं।
लोगों को पानी समय पर पानी नहीं मिल रहा
किसी भी समय बिजली बंद हाेने से शहर के लाेगाें काे पानी की समस्या भी हाे रही है। बिजली बंद के चलते पानी सप्लाई के टाइमिंग में पानी नहीं मिल पाता है। शहर के लगभग सभी क्षेत्राें में इस तरह की समस्या हाेने लगी है। पखवाड़े भर पहले 33 केवी लाइन में फाल्ट की वजह से सप्लाई बाधित हुई थी। वर्तमान में पानी की आपूर्ति ताे हाे रही है। लेकिन बिजली बंद होने से टाइमिंग पर पानी नहीं मिल रहा है।