विवाह समारोह में मच गई अफरातफरी
जोधपुर. पश्चिमी राजस्थान में स्थित जोधपुर जिले में आयोजित एक शादी समारोह में दो गुट भिड़ पड़े. दोनों गुटों ने वहां एक दूसरे की गाड़ियों को टक्कर मारकर दहशत फैला दी. इससे विवाह समारोह में अफरातफरी मच गई. शादी के रंग में भंग डालने की यह घटना जोधपुर जिले के देचू इलाके में हुई. घटना के बाद पुलिस ने इस संबंध में तीन अलग-अलग मामले दर्ज किये हैं. घटना में भंवरीदेवी अपहरण और हत्या केस के आरोपी बिश्नाराम और मांजू गैंग शामिल थी. वारदात के बाद केवल शादी वाले परिवार ही नहीं बल्कि इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
घटना देचू थाना इलाके के गिलाकोर क्षेत्र की है. वहां रविवार को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिये आये गैंगों से जुड़े दो गुट भिड़ पड़े. विश्नोई समाज के दो गुटों में हुये इस झगड़े से वहां शादी समारोह जंग के मैदान में बदल गया. पुलिस के अनुसार विवाह समारोह में इस वारदात को अंजाम देने वाले लोग 007 और 0029 गुट से जुड़े हुये हैं. दोनों गुटों के लोगों ने वहां जमकर दहशत पैदा कर दी.
पुलिस के मुताबिक भंवरी मामले में आरोपी बिश्नाराम व मांजू गैंग ने यहां जमकर आतंक मचाया. दोनों गुट आमने सामने होने के बाद एक दूसरे की गाड़ियों को टक्कर मार-मारकर वहां खौफ के हालात पैदा कर दिये. घटना में दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई और अफरातफरी मच गई. झगड़े का कारण क्या है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है.