कोरबा(पाली):– छत्तीसगढ़ के प्रथम त्योहार हरेली के उपलक्ष्य में अपेक्स इंटरनेशनल  स्कूल पाली के प्रांगण में शिक्षिकाओं ने “सावन-हरेली” उत्सवपरंपरानुसार इस वर्ष भी  हर्ष उल्लास पूर्वक मनाया गया एवं धूमधाम से मनाया. इस प्रकार के आयोजन से महिलाओं को अपनी प्रतिभा निखारने के अवसर मिलता है,इस कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य, गीत,शायरी, मनोरंजक खेलों में सभी ने हिस्सा लिये।
शिक्षिका श्रीमती निर्मला शर्मा एवं श्रीमती कुमुदिनी सिंह के कुशल नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्रीमती पायल गणेश जायसवाल द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ शुरू की  हुई. इस उत्सव में शामिल शिक्षिकाओं ने म्यूजिकल चेयर, माबल-स्पून रेस, पेपर- डांस आदि गेम का लुत्फ़ उठाया.इस उत्सव में श्रीमती अर्चना सिंह,श्रृंखला वर्मा ,अल्पिता तिवारी,रेखा तिवारी, स्नेहा जायसवाल,श्वेता प्रकाश सिन्हा, श्वेता मिश्रा, अल्का जायसवाल, अनुपमा आंडिल्य, मीना पाटले,कांती मरावी,अर्चना कोरी, प्रीति सिंह ने विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लिये.कार्यक्रम के अंत में सभी को कुछ उपहार एवं स्वल्पाहार दिया गया शिक्षिकाओं के “द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम की जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन किया गया, सावन-हरेली”उत्सव में सभी शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।