अर्धनग्न हाल में दोनो हाथ बंधे मिले….दुष्कर्म की भी आशंका…

बालोद 12 जून 2021। आज सुबह बालोद के डौंडीलोहारा में शिक्षिका की अर्धनग्न लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। शिक्षिका के हाथ बंधे थे और कपड़े अस्त-व्यस्त, जिस हालात में लाश मिली है, उसे देखकर रेप की आशंका से इनकार नहीं है। जानकारी के मुताबिक मृतिका महिला बाल विकास मंत्री की रिश्ते में बुआ लगती है। महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के मायके में हुई सनसनीखेज वारदात को जिस किसी ने भी सुना हैरान रह गया।

सरकारी स्कूल में शिक्षिका डौंडीलोहारा के कोसमी गांव अकले ही रहती है। प्रारंभिक जांच में मालूम पड़ा है कि देर रात की ये पूरी वारदात हो सकती है। पुलिस ने इस मामले में गांव के ही कुछ संदेही युवकों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है। शिक्षिका सेमराडीह गांव में प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका थी।

जानकारी के मुताबिक कोसमी गांव में महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया का मायका है, उस नाते मंत्री की वो बुआ लगती थी। काफी सालों से शिक्षिका गांव में अकेली ही रहती थी। घर में एक कामवाली बाई आती थी, आज सुबह जब वो काम करने आयी तो शिक्षिका की अर्धनग्न लाश देखी, जिसके बाद गांववालों को वारदात की सूचना दी गयी, जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

पुलिस के मुताबिक महिला नाईट गाउन पहनी हुई थी, लेकिन निचले हिस्से में कमर तक कोई कपड़ा नहीं था, लाश की हालत को देखकर रेप की भी आशंका है, वहीं महिला की हत्या गला घोंटकर या नाक-मुंह दबाकर करने की आशंका है। क्योंकि मृतिका के शरीर पर खून का एक भी निशान नही है। वारदात देखकर पुलिस को शक है कि इसके पीछे किसी गांववाले का हाथ हो सकता है, क्योंकि घर के अंदर दाखिल होने के तीन रास्ते थे। पहला मुख्य दरवाजा, जो बंद पड़ा था, जबकि एक रास्ता छत के रास्ते और दूसरा गोशाला के रास्ते घर के अंदर पहुंचा जा सकता था। जिसकी जानकारी सिर्फ और सिर्फ किसी करीबी को ही हो सकती है। हालांकि ज्यादा शक है कि घर के बाहर बिजली के खंभे से छत के सहारे ही आरोपी अंदर दाखिल हुआ हो, क्योंकि बिजली के खंभे में पैर के कुछ निशान मिले हैं।।