.इन जिलों से रविवार को आधे दिन के लिए लॉकडाउन हटाया गया

दुर्ग/बालोद 19 जून 2021। रायपुर की तर्ज पर अब कई जिलों में अनलॉक का आदेश जारी कर दिया गया है। प्रदेश के कई जिलों में अब संडे को हाफ डे ही लॉकडाउन लगेगा। आज दुर्ग और बालोद जिले में भी संडे लॉकडाउन को हटाने का फैसला ले लिया गया है। दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।

दुर्ग कलेक्टर के जारी आदेश के मुताबिक सुपर मार्केट, सुपर बाजार, फल, एवं सब्जी, अनाज मंडी, शराब दुकान, जिम, सहित अन्य दुकानें रविवार को दोपहर 2 बजे तक खोली जा सकेगी। वहीं पार्लर व सैलून शाम 7 बजे तक खुलेंगे। वहीं शादी के लिए मैरिज हॉल, होटल व रेस्टोरेंट रात 10 बजे तक खुलेंगे।