रायपुर। राजधानी में जुआ-सट्टा के खिलाफ सख्ती के लिए डीजीपी से लेकर आईजी और एसएसपी तक बार-बार निर्देश देते रहते हैं, लेकिन यह कारोबार बाकायदा फल-फूल रहा है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू तो मीटिंग में बाकायदा गुंडे-बदमाश, सटोरिए, जुआ और नशे के अड्डों की लिस्ट लेकर पहुंचे थे। इसके बाद भी क्या स्थिति थी, यह बात सामने आई एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के अभियान में। दो दिन के अभियान में 63 सटोरिये पकड़े गए हैं। गुढ़ियारी इलाके से सबसे ज्यादा आरोपी पकड़े गए हैं। इसके बाद आजाद चौक, पुरानी बस्ती और सिटी कोतवाली से पकड़े गए आरोपियों के नाम हैं। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि थानों की पुलिस क्या कर रही है? एक और बड़ा सवाल है कि ऑनलाइन सटोरियों को कौन संरक्षण दे रहा है?
राजधानी में सटोरियों पर सोम और मंगल भारी पड़ा। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर जब पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की तो सोमवार को 26, मंगलवार को 12 अलग-अलग क्षेत्रों से पकड़े गए। इसके अलावा ऑनलाइट सट्टे के मोबाइल एप्लीकेशन महादेव के 23 आरोपी भी शामिल हैं। 12 आरोपियों से आज 30780 रुपए कैश, 2 मोबाइल, सट्टापट्टी मिले हैं। इस तरह दो दिन में 1.83 लाख, 7 लैपटॉप, 39 मोबाइल, चेकबुक, पासबुक, एटीएम कार्ड और करोड़ों की सट्टापट्टी जब्त की गई है।
मंगलवार को पकड़े गए आरोपी
मनीष निषाद, उम्र 33 साल, बड़ा अशोकनगर थाना गुढ़ियारी।
बैतल साहू, उम्र 36 साल, बड़ा अशोकनगर थाना गुढ़ियारी।
सूरज राजपूत, उम्र 27 साल, कबीर नगर शिव मंदिर के पास गुढ़ियारी।
लच्छू उर्फ लक्ष्मी नारायण यादव, उम्र 48 साल, श्रीनगर शिव मंदिर के पास गुढ़ियारी।
बुधु राम यादव, उम्र 60 साल, कलिंग नगर गुढ़ियारी रायपुर।
रुपेश राव, उम्र 27 साल, गोकुल नगर गली नंबर 05 गुढ़ियारी रायपुर।
टीपू सुल्तान, उम्र 27 साल, गोकुल नगर गुढ़ियारी रायपुर।
गुलाब नायक, उम्र 30 साल, विद्यानगर बैरन बाजार कोतवाली रायपुर।
मोहसिन मेमन, उम्र 21 साल, त्रिमूर्ति नगर देवेन्द्र नगर रायपुर।
मोह. नदीम, मोह. हनीफ, उम्र 21 साल, त्रिमूर्ति नगर देवेन्द्र नगर रायपुर।
आकाश बैरागी, उम्र 25 साल, पंडरी रायपुर।
विनोद रजाक, उम्र 32 साल, पंडरी रायपुर।
सोमवार को पकड़े गए आरोपी
ईमरान, उम्र 27 साल, बैजनाथपारा कोतवाली रायपुर।
प्रदीप यादव, उम्र 32 साल, रामनगर शीतला मंदिर गुढ़ियारी रायपुर।
अमजद खान, उम्र 42 साल, ईदगाहभाठा लाखे नगर चौक आजाद चौक रायपुर।
गणेश नायक, उम्र 34 साल, समता कॉलोनी राधा कृष्ण मंदिर आजाद चौक रायपुर।
रवि शंकर यादव, उम्र 43 साल, ईदगाहभाठा लाखे नगर आजाद चौक रायपुर।
अब्दुल करीम, उम्र 51 साल, राजातालाब रवि नगर सिविल लाइन रायपुर।
राजाराम साहू, उम्र 32 साल, आदिवासी कॉलोनी कुशालपुर पुरानी बस्ती रायपुर।
लव कुश साहू, उम्र 33 साल, कुशालपुर पुरानी बस्ती रायपुर।
उच्चतम देवदास, उम्र 42 साल, मंगल बाजार आजाद चौक रायपुर।
चेतन सरवैय्या, उम्र 36 साल, ब्रह्मपुरी पुरानी बस्ती रायपुर।
धीरज साहू, उम्र 37 साल, ब्रह्मपुरी पुरानी बस्ती रायपुर।
उगरे बाग, उम्र 29 साल, मारवाड़ी कब्रिस्तान के पास कोतवाली रायपुर।
अनुप मानिकपुरी, उम्र 26 साल, टूरी हटरी पुरानी बस्ती रायपुर।
ओमलाल जांगड़े, उम्र 27 साल, तूता माना रायपुर।
हुमेन्द्र जांगड़े, उम्र 34 साल, बनरसी माना रायपुर।
संजू सिंह ठाकुर, उम्र 40 साल, भाठागांव पुरानी बस्ती रायपुर।
नागेश प्रताप सिंह, उम्र 30 साल, टिल्लू होटल के सामने लाखे नगर आजाद चौक रायपुर।
कादिर खान, उम्र 31, मुकेश किराना दुकान के पास कोटा सरस्वती नगर रायपुर।
माने टांडी, उम्र 26 साल, नेहरू नगर कोतवाली रायपुर।
योगेश तांडी उर्फ गोलू, उम्र 28 साल, कालीबाड़ी नेहरू नगर शिव मंदिर बूढ़ा तालाब के पास थाना सिटी कोतवाली रायपुर।
अमजद खान, उम्र 53 साल, संजय नगर गौसिया चौक थाना टिकरापारा रायपुर।
ईश्वर पनका, उम्र 32 साल, आकाशवाणी उत्कल नगर थाना सिविल लाइन रायपुर।
मुकेश सागर, उम्र 38 साल, कुकुरबेड़ा बंटी दुकान के पास थाना आमानाका रायपुर।
राकेश कन्नौजे, उम्र 40 साल, काशीरामनगर सुलभ के पास थाना तेलीबांधा।
साजन बाग, उम्र 28 साल, उत्कल नगर काशीराम नगर थाना सिविल लाइन रायपुर।
घनश्याम शर्मा, उम्र 43 साल, शर्मा आरा मिल के पीछे पचपेड़ी नाका थाना राजेंद्र नगर रायपुर।