अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने, सड़क पर पानी छिड़काव के दिए निर्देश
कोरबा। कलेक्टर श्री अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए सार्वजनिक उपक्रम एसईसीएल, बाल्को, पीडब्ल्यूडी, नेशनल हाईवे, रेलवे, एनएचएआई, एनएचपीडब्ल्यूडी, इरकॉन, इंडियन ऑयल, परिवहन, यातायात विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और निर्देशित किया कि सड़कों पर दुर्घटनाओं को रोकने सभी आवश्यक कदम उठाएं जाएं। उन्होंने अधूरे मार्गों को शीघ्र पूरा करने, आवश्यकतानुसार सड़कों पर संकेतक लगाने, मरम्मत योग्य सड़कों का समय पर मरम्मत करने, धूल उड़ने वाले मार्गों पर नियमित पानी का छिड़काव करने, राख परिवहन वाले भारी वाहनों में गुणवत्तामूलक तिरपाल ढंकने तथा सड़क पर जाम लगने से रोकने के लिए भारी वाहन चलने वाले मार्ग के आसपास पार्किंग की व्यवस्था के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने जिले में सड़क सुरक्षा से संबंधित किए गए प्रयास, सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण, दुर्घटना नियंत्रण के उपाय व सड़क सुरक्षा जागरूकता के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने बैठक में सड़क दुर्घटना रोकने, ओवर स्पीडिंग को नियंत्रित करने तथा आवश्यक सुरक्षा साधनों का उपयोग करने के निर्देश दिए।
बैठक में एनएचपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि एनएच की सड़कों में जो भी खामियां हैं और मरम्मत की आवश्यकता है वहां संबंधित ठेकेदार के माध्यम से कार्य कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। इस मार्ग पर ब्रेकर तथा संकेतक लगाकर दुर्घटनाओं को रोकने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने परिवहन, यातायात सहित एनएचपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाकर निरीक्षण के भी निर्देश दिए। बैठक में बाल्को को निर्देशित किया गया कि बाल्को की सड़क पर चलने वाले भारी वाहनों का परिचालन व्यवस्थित तरीके से हो। मार्ग पर अनावश्यक जाम न लगे इसके लिए बाल्को द्वारा सुरक्षा गार्ड पर्याप्त संख्या में लगाई जाए और रिक्त स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।
इस मार्ग पर धूल से बचाव हेतु पानी का छिड़काव नियमित रूप से करने के निर्देश भी दिए हैं। कलेक्टर ने सर्वमंगला-इमली छापर मार्ग में अधूरे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने, नियमित रूप से पानी का छिड़काव करने और इस मार्ग पर वाहनों का जाम न लगे इसके लिए एसईसीएल के अधिकारियों को आसपास पार्किंग का स्थान चिन्हित कर वाहन पार्किंग के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने एसईसीएल के अधिकारियों को निर्देशित किया कि हरदीबाजार-सरईसिंगार सहित एसईसीएल से संबंधित जो भी सड़कें हैं और जहां मरम्मत की आवश्यकता है वहां अनिवार्य रूप से मरम्मत करा ली जाए। उन्होंने बारिश से पूर्व सड़कों को आवागमन की दृष्टि से बेहतर बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एसईसीएल खदान क्षेत्र की सड़कों से संबंधित लंबित कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के ईई श्री जी.आर. जांगड़े को निर्देशित कि इमलीछापर-सर्वमंगला मार्ग के अधूरे कार्यों को समय सीमा के भीतर पूरा करें।
बैठक में उरगा से भैंसमा मार्ग में यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए सड़क के आसपास अतिक्रमण को हटाने, इंडियन ऑयल डिपो गोपालपुर के सामने लगने वाले भारी वाहनों के जाम को रोकने के निर्देश भी दिए। बैठक में सीएसईबी चौक, कोसाबाड़ी चौक की गोलाई कम करने, बंद पड़े सिग्नलों को प्रारंभ करने, हसदेव ब्रिज के पूर्व संकेतक लगाने, उरगा मार्ग पर वृक्षों की वजह से होने वाले दुर्घटनाओं की रोकथाम के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने दुर्घटनाजन्य ब्लैक स्पॉट पर पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक करने तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने जिले में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में पहल करते हुए सभी विभागों को सौंपे गए दायित्वों का समय पर निर्वहन करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री प्रदीप साहू, श्री दिनेश कुमार नाग, जिला परिवहन अधिकारी श्री शशिकांत कुर्रे सहित पीडब्ल्यूडी, यातायात विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।