लंदन। ब्रिटेन में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सोमवार से लाकडाउन संबंधी सभी पाबंदियों को खत्म कर दिया गया। इससे इंग्लैंड के लोगों ने सबसे ज्यादा राहत की सांस ली है। हालांकि प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने लोगों से कहा कि वे सावधान रहें। क्योंकि कोरोना के सबसे संक्रामक डेल्टा वैरिएंट के चलते देश में संक्रमण दर निरंतर बढ़ रही है। इस बीच, देशभर में बीते 24 घंटे में 48 हजार 161 नए मामले पाए गए और 25 पीड़ि‍तों की मौत हो गई।

डिस्को, पब और बार पर भी सभी पाबंदियां खत्म

ब्रिटेन में कोरोना महामारी की दूसरी लहर शुरू होने के बाद गत जनवरी में राष्ट्रव्यापी लाकडाउन लगाया गया था। बाद में कुछ ढील दी गई थी। शेष पाबंदियों को अब खत्म किया गया। पाबंदियों को समाप्त करने वाले दिन को फ्रीडम डे के तौर पर देखा गया। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार, मास्क पहनना अब अनिवार्य नहीं रह गया है। लोगों को सार्वजनिक परिवहन और दुकानों में मास्क पहनने की सलाह दी गई है। बड़े स्टेडियमों को पूरी दर्शक क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति दी गई है। डिस्को, पब और बार पर भी सभी पाबंदियां खत्म कर दी गई हैं। इधर, प्रधानमंत्री जानसन ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ गए थे। स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद भी पाजिटिव पाए गए हैं।

इन देशों के बारे में जानें अपडेट

ईरान : कोरोना संक्रमण फिर बढ़ने पर राजधानी तेहरान और आसपास के क्षेत्रों में सोमवार से एक हफ्ते के लिए लाकडाउन फिर लगा दिया गया है।

आस्ट्रेलिया : डेल्टा वैरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए विक्टोरिया प्रांत में लाकडाउन बढ़ाने की तैयारी की गई है। कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

श्रीलंका : यहां डेल्टा वैरिएंट तेजी से अपना पांव पसार रहा है। कोलंबो में मिले नए मामलों में से 30 फीसद का जुड़ाव इसी वैरिएंट से पाया गया है।

सिंगापुर : कोरोना के नए केस बढ़ने पर पाबंदियों में राहत देने की योजना फिलहाल टाल दी गई है। रोकथाम के प्रयासों को तेज कर दिया गया है।