पटना में तेज बुखार के साथ सांस में तकलीफ का कारण निकला मवाद से लिवर का फटना

पटना। इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में कोरोना काल में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ वाले मरीज में कोरोना संक्रमण की आशंका थी, लेकिन जांच रिपोर्ट ने डॉक्टरों को भी चौंका दिया। कोरोना की आशंका में मामला मवाद भरने से लिवर फटने का निकला। डॉक्टरों ने 4 घंटे की सर्जरी से शिवहर के रहने वाले मरीज की जान बचाई है।

IGIMS पटना के सर्जिकल गैस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी विभाग में शिवहर के रहने वाले मरीज 22 साल के रहमत अंसारी को तेज बुखार पेट दर्द और सांस की तकलीफ के कारण भर्ती कराया गया। मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. मनीष मंडल ने बताया, ‘कोरोना काल में सांस की तकलीफ को लेकर लोगों को लगता है कोरोना है, लेकिन मरीज रहमत की बीमारी लिवर से जुड़ी थी। सर्जिकल गैस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी विभाग ने एक अनोखा एवं जटिल ऑपरेशन किया।’ रहमत को तेज बुखार, पेट में दर्द के साथ सांस लेने में तकलीफ थी। तकलीफ बढ़ने के बाद मरीज पटना के एक निजी बड़े अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी बीमारी का पता नहीं चल पाया। प्राइवेट हॉस्पिटल में 15 लाख रुपए भी खर्च हो गए, लेकिन बीमारी का पता नहीं चल सका।

IGIMS में वेंटिलेटर पर पहुंच गया था मरीज

डॉ मनीष मंडल ने बताया, ‘IGIMS की इमरजेंसी में भर्ती होने के बाद उसे सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी। इस कारण से उसे ICU में वेंटिलेटर पर रखना पड़ा। इस दौरान कोविड से लेकर हर तरह की जांच कराई गई। मरीज के पेट का CT स्कैन कराया गया तो पता चला कि उसके लिवर में मवाद भरा हुआ था, जो फटकर दाहिने साइड छाती में भी फैल गया था। इस कारण से उसे सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी। इसी कारण से मरीज को बुखार भी हो रहा था।’

दूरबीन से किया गया ऑपरेशन

जांच के बाद सर्जिकल गैस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी विभाग ने इस जटिल ऑपरेशन को दूरबीन ( थोराकोस्कोपिक ) विधि से करने का निर्णय लिया। दूरबीन विधि से मरीज की छाती में भरा हुआ मवाद और लिवर के मवाद को निकाला गया। डॉ. मंडल ने बताया, ‘मरीज ऑपरेशन के बाद पूरी तरह से स्वस्थ है। ऑपरेशन उनकी देखरेख में किया गया है। टीम में डॉ. राकेश कुमार सिंह, डॉ. निशांत कुरियन और निश्चेतना विभाग की डॉ स्वाती और डॉ आलोक एवं नर्सिंग सिस्टर रीना उनकी टीम में शामिल रही।’ डॉक्टरों का कहना है कि मरीज को डिस्चार्ज किए जाने की तैयारी है।