रायपुर। राज्य में बढ़ते ऑनलाइन ठगी के मद्देनजर छत्तीसगढ़ पुलिस ने एडवायजरी जारी की है. कैशबैक या रिवॉर्ड से संबंधित मेसेज पर क्लिक ना करने को कहा है. इसके साथ ही साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 155260 पर फोन पे, पेटीएम आदि के माध्यम से कैशबैक या रिवॉर्ड मिलने का लालच देकर ठगी की शिकायत दर्ज कराने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया.
पुलिस मुख्यालय स्थित साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 155260 पर फोन पे, पेटीएम आदि के माध्यम से कैशबैक या रिवॉर्ड मिलने का लालच देकर ठगी की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही हैं. पिछले दो वर्षों में प्रदेश में घटित ऑनलाइन ठगी के मामलों में तीन सौ से अधिक में कैशबैक या रिवॉर्ड का लालच देकर ठगी की गयी. इस प्रकार से ठगी में सबसे ज्यादा फोन पे के उपभोक्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. इसके अलावा पेटीएम, अमेज़न और पेयू के मामले भी शामिल हैं. पुलिस मुख्यालय द्वारा अपील है कि आमजन किसी भी कैशबैक या रिवॉर्ड सम्बंधित ऑफर के झांसे में ना आएं.
कैसे होता है कैशबैक या रिवॉर्ड सम्बंधित फ्रॉड?
पीड़ित के पास सबसे पहले फर्जी कस्टमर केयर नंबर से फ़ोन कॉल/लिंक आता है जिसमें बताया जाता है कि पीड़ित के यूपीआई में कैशबैक/रिवॉर्ड सम्बंधित जानकारी देते हुए अपने फोने पे/पेटीएम में जाकर नोटिफिकेशन चेक करने को कहा जाता है. पीड़ित द्वारा नोटिफिकेशन चेक करने पर वाकई कैशबैक/रिवॉर्ड सम्बंधित मेसेज दिखाई देता है, जिससे पीड़ित को विश्वास हो जाता है कि ऑफर वास्तवित है और वो पैसे प्राप्त करने हेतु मेसेज पर क्लिक कर देता है. यूपीआई पिन डालने के बाद तुरंत उसके खाते से उतनी ही राशि कट जाती है, और इस तरह जानकारी के आभाव एवं लालच के कारण वो ठगी का शिकार हो जाता है.