वाराणसी I यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें बताया गया है कि सीएम योगी के हेलीकॉप्टर से अचानक एक पक्षी टकरा गया, जिसके चलते एक बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन इस बर्ड हिट के बाद वाराणसी में उनके हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इस दौरान किसी को भी कोई चोट नहीं आई. सीएम योगी आदित्यनाथ पूरी तरह सुरक्षित हैं.
बताया गया कि बर्ड हिट के बाद हेलीकॉप्टर की जांच हो रही है. एहतियातन लैंडिंग के बाद ये जांच शुरू की गई है. इस घटना के बाद सीएम योगी के लिए विकल्प के तौर पर दूसरा हेलीकॉप्टर भेजा गया है. योगी आदित्यनाथ वाराणसी से लखनऊ जा रहे थे, लेकिन उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद हेलीकॉप्टर से पक्षी टकरा गया, जिसके बाद उन्हें लैंड करना पड़ा.
प्रोटोकॉल के तहत लैंडिंग
बता दें कि जब भी इस तरह की कोई घटना होती है तो प्रोटोकॉल के तहत हेलीकॉप्टर को लैंड कराया जाता है. जिसके बाद अच्छी तरह से टेक्निकल टीम उसकी जांच करती है और जब तक ये सुनिश्चित नहीं कर लिया जाता कि सब कुछ ठीक है, तब तक वीआईपी हेलीकॉप्टर को उड़ान नहीं भरने दी जाती है.