विश्व युद्ध मानव इतिहास में हुई उन घटनाओं में से एक है जिसे बड़ी त्रासदियों में गिना जाता है। उस दौरान दुनियाभर के लोग और इसमें शामिल सैनिक अपनों की सुरक्षा के लिए जान हथेली पर लिए घूम रहे थे। हाल ही में दूसरे विश्व युद्ध से जुड़ी एक चिट्ठी वायरल हो रही है जो उस समय एक सैनिक ने लिखी थी। आश्चर्य की बात यह है कि 1945 में लिखी गई यह चिट्ठी तब अपने मुकाम तक नहीं पहुंच पाई थी और अब जाकर यह सही जगह पहुंची है।

दरअसल, इस चिट्ठी को दूसरे विश्व युद्ध में शामिल एक अमेरिकी सैनिक ने अपने मां के लिए भेजी थी। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका के सैनिक जॉन गोंजाल्वेस ने 6 दिसंबर 1945 को यह चिट्ठी अपने मां के लिए लिखी थी। उस समय उनकी उम्र महज 22 साल की थी और यह चिट्ठी उन्होंने जर्मनी से लिखी थी।

जॉन की मां उस समय अपने घर अमेरिका के पिट्सबर्ग में रहती थीं, लेकिन यह चिट्ठी उन तक नहीं पहुंच पाई। रिपोर्ट के मुताबिक, चिट्ठी को जर्मनी से अमेरिका के पिट्सबर्ग तक पहुंचने में 76 साल का समय लग गया और अब जब यह चिट्ठी उस सैनिक के घर पहुंची तो ना ही वह सैनिक जीवित है ना ही उसकी मां जीवित है।

रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि यूनाइटेड स्टेट्स पोस्टल सर्विस को यह चिट्ठी कहीं खजाने में पड़ी मिली तो जॉन गोंजाल्वेस के घर तक पहुंचाई गई। इस समय उनके घर में उनकी पत्नी हैं। उन्होंने बताया कि जॉन साल 2015 में ही इस दुनिया से जा चुके हैं। यह चिट्ठी सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई है जिसमें दिख रहा है कि जॉन की ही राइटिंग में यह चिट्ठी लिखी गई है। इस चिट्ठी में उन्होंने अपनी मां और परिवार का हालचाल पूछा था।