मुंबई. देशभर में कोरोना वायरस की दुसरी लहर ने हाहाकार मचा रखा है. कोरोना संक्रमित लोगों भी बड़ी संख्या में मिल रहे है. अब तक देश में 45 वर्ष से अधिक के लोगों को ही कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए अदेश था पर अब 1 मई से 18 साल के अधिक उम्र से सभी लोग वैक्सीन का लाभ उठा सकेंगे. सरकार के इस कदम की काफी तारीफ हो रही है, तो बॉलीवुड स्टार्स भी फैन्स को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं. वहीं अब एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगवाया है.

एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने वैक्सीन की दूसरी डोज लेते हुए एक तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘मैंने वैक्सीन की दूसरी डोज भी ले ली है. इसके साथ उन्होंने सभी से जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की भी अपील की है. माधुरी ने लिखा, ‘मैं सभी से जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की अपील करती हूं.’ तस्वीर में माधुरी ब्लैक कुर्ती, क्रीम दुपट्टा और फेस मास्क पहने हुए नजर आ रही हैं.वहीं बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान ने भी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ले लिया है. उनकी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है. इसमें सैफ अली खान नजर आ रहे हैं. ग्रे टीशर्ट और ब्लू जीन्स में सैफ को वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर स्पॉट किया गया था.