खरौद/ शासकीय लक्ष्मणेश्वर महाविद्यालय खरौद के रासेयो इकाई के स्वयं सेवकों ने राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान मे आवश्यक सहयोग प्रदान करते हुये सहभागिता निभाया है। विदित अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कार्यक्रम समन्वयक डा मनोज सिन्हा व जिला संगठक डा बी के पटेल से प्राप्त निर्देशानुसार रासेयो प्रभारी आर के कंवर के नेतृत्व में स्वयं सेवकों ने अपने अपने ग्राम पंचायत मे स्वाथ्य विभाग के कार्यकर्ताओं के साथ माता व बच्चों के पंजीयन व आवश्यक बैठक व्यवस्था बनाने तथा बच्चो को लाने ले जाने में भी सहयोग किया है । ग्राम टुण्डरा मे संजय, शुभम, राजेश वही डेराडीह मे अविनाश, देवरी मे देवकुमारी, पवनी मे लोकेश्वर,खुरसुला मे लोकेश आदि स्वयं सेवको ने देश समाज को पोलियो मुक्त बनाने के अभियान मे बढ चढकर हिस्सा लिया है।