बिलासपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के अधिकारी-कर्मचारी संघ ने आज अपनी 3 सूत्रीय मांगों पर विरोध प्रदर्शन किया. शाम को उनकी कुछ मांगें मान ली गई. जिसके बाद आगे का प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है.
अधिकारी-कर्मचारी संघ ने सहायक ग्रेड-1 के 56 पदों का दोबारा सृजन किए जाने, कोरोना काल में लगातार अपनी सेवाएं देने पर भी कर्मचारी 16% मंहगाई भत्ते से वंचित करने, रिक्त सभी पदों पर तत्काल पदोन्नति किए जाने, न्यायालयीन कर्मचारियों को न्यायिक अधिकारियों द्वारा गाली-गलौच और प्रताड़ित करने जैसी घटना को रोकने जैसी मांग उठाई है.
अपनी मांगों पर अधिकारी-कर्मचारियों ने आज काला फीता लगाकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद उनकी कुछ मांगें मान ली गई है. अन्य मांगों पर 17 अगस्त तक फैसला लेने हाईकोर्ट प्रशासन ने आश्वासन दिया है. जिसके बाद कर्मचारियों ने अपना आगे का प्रदर्शन स्थगित करने का फैसला लिया है.