भाभी की बहन से शादी की जिद पर अड़ा युवक चढ़ गया हॉस्पिटल की छत पर
जमशेदपुर: झारखंड के सरकारी अस्पताल में भर्ती अपनी भाभी से मिलने आया युवक तो वहां मौजूद भाभी की बहन से शादी की जिद करने लगा और हाथों में मंगलसूत्र और सिंदूर लेकर हॉस्पिटल के छत पर चढ़ गया. लड़का शादी नहीं करवाने पर आत्महत्या की धमकी देने लगा तो पूरे हॉस्पिटल में अफरा-तफरी मच गई. कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमजीएम अस्पताल में उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब एक लड़का हॉस्पिटल के छत पर चढ़कर अपने भाई की साली से शादी की जिद कर बैठा. हालांकि काफी मशक्कत के बाद अस्पताल में तैनात जवानों एवं युवक के परिजनों ने उसे नीचे उतारा.
बताया जा रहा है कि युवक गम्हरिया के सतबोहनी का रहने वाला है. उसके भाई की पत्नी यानी युवक की भाभी को प्रसव पीड़ा के बाद एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसे देखने अपनी मां के साथ युवक भी पहुंचा था. इसी दौरान युवक अस्पताल के छत पर चढ़ गया और अपने भाई की साली से शादी करने की जिद ठान बैठा. यहां तक कि युवक अपने साथ मंगलसूत्र और सिंदूर भी लेकर पहुंचा था. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारा गया. वैसे थोड़ी देर के लिए अस्पताल में मौजूद जवान, युवक के परिजन और लोग थोड़ी देर के लिए सकते में आ गए.