नई दिल्ली। रणवीर सिंह की गिनती बॉलीवुड के अलग और बेहतरीन अभिनेताओं में होती है। अपने 11 साल के करियर में उन्होंने अलग-अलग और शानदार किरदारों से हमेशा दर्शकों के दिलों को जीता है। रणवीर सिंह का जन्म 6 जुलाई 1985 को मुंबई में हुआ था। वह बचपन से ही एक कलाकार बनना चाहते थे। उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से की थी।
इस फिल्म में अनुष्का शर्मा उनके साथ थीं। अपनी पहली ही फिल्म से रणवीर सिंह ने काफी सुर्खियां बटोरीं। इसके बाद वह लुटेरा, गोलिया की रासलीला राम-लीला, दिल धड़कने दो, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत और गली ब्वॉय जैसी कई शानदार फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों दिलों को जीत चुके हैं। अपनी ज्यादातर फिल्मों में रणवीर सिंह अलग किरदार के लिए जाने जाते हैं।
फिल्मों के अलावा रणवीर सिंह कई विज्ञापनों का भी हिस्सा रह चुके हैं। उनके अनेकों विज्ञापनों में से एक विज्ञापन कंडोम का भी है। एक इंटरव्यू में इस विज्ञापन को करने के बाद रणवीर सिंह ने अपने पिता जगजीत सिंह भवनानी का रिएक्शन बताया था। दरअसल रणवीर सिंह ने साल 2014 में कंडोम का विज्ञापन किया था। 2014 में एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह में बताया कि उनके पिता ने एक बार उसे कहा था, ‘मैं देखता हूं कि यह सभी अभिनेता विज्ञापन करते हैं और यह अच्छा पैसा कमाते हैं। तुम क्यों नहीं कर रहे हैं?’
रणवीर ने अपने पिता के इस सवाल के जवाब में कहा था, ‘मैं सही समय पर करूंगा। मैं विज्ञापन तब करूंगा जब मेरे पास करने के लिए कुछ अच्छा होगा।’ बाद में रणवीर सिंह ने अपने पिता को कंडोम के विज्ञापन के बारे में बताया और कहा, ‘तो मैं अपना पहला विज्ञापन करने जा रहा हूं।’ उनके पिता जगजीत ने कहा था, ‘बढ़िया! यह क्या है?’ जिस पर रणवीर ने ‘कंडोम’ के साथ जवाब दिया। फिर उनके अपने पिता कहा, ‘सच में? मुझे आशा है कि तुम जानते हैं कि तुम क्या कर रहे हैं।’ इसके बाद रणवीर सिंह इंटरव्यू में यह बात बताकर हंसने लगते हैं।
रणवीर सिंह फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा दीपिका पादुकोण से शादी की है। इन दोनों ने एक-दूसरे से साल 2018 में शादी रचाई थी। शादी से पहले रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण मे लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। इन दोनों की पहली मुलाकात संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला राम-लीला के सेट पर हुई थी।