तीन ट्रेनों की शुरूआत होगी जुलाई से

रायपुर- 21 जून, 2021। कोरोना की दूसरी लहर शांत होते ही गतिविधियां सामान्य होने लगी है। हालांकि अभी भी लोग संक्रमण की वजह से सकते में हैं। कई रूट में तो पैसेंजर ही नहीं मिल रहे हैं, हालांकि कई रूट में यात्रियों की संख्या ज्यादा भी दिख रही है। इधर छत्तीसगढ़ में संचालित होने वाले रेल गतिविधियों को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिये गये हैं।

पर्याप्त यात्री उपलब्ध नहीं होने के कारण विशाखापट्टनम एवं रायपुर के मध्य चलने वाली 08527/ 08528 विशाखापट्टनम-रायपुर-विशाखापट्टनम स्पेशल स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 21 जून’ से 1 जुलाई, 2021 तक रद्द किया गया है । रद्द होने वाली इन ट्रेनों की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है :-

1) 08528 विशाखापट्टनम-रायपुर, स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 21 से 30 जून, 2021 तक रद्द रहेगी।

2) 08527 रायपुर-विशाखापट्टनम, स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 22 जून से 01 जुलाई, 2021 तक रद्द रहेगी ।

बिलासपुर-इतवारी-बिलासपुर के मध्य एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 4 जुलाई से

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये बिलासपुर-इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारम्भ किया जा रहा है । गाड़ी संख्या 08257 बिलासपुर-इतवारी दिनांक4 जुलाई से तथा गाड़ी संख्या 08258 इतवारी-बिलासपुर दिनांक 04 जुलाई से प्रतिदिन आगामी सूचना तक चलेगी |
गाड़ी संख्या 08257 बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी प्रतिदिन बिलासपुर से 15.50 बजे रवाना होगी तथा 22.55 बजे इतवारी पहुंचेगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08258 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस स्पेशल प्रतिदिन इतवारी से 06.15 बजे रवाना होगी तथा 13.20 बजे बिलासपुर पहुंचेगी |
इस स्पेशल ट्रेन में एसएलआरडी-02, सामान्य-04, स्लीपर-11, 04 एसी-3, 01 एसी-2 तथा 01 एसी फर्स्ट सह एसी-2 सहित कुल 23 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी । यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है तथा केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा |