राजस्थान। राजस्थान सबोर्डिनेट मिनिस्टीरियल स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से जारी कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर के पदों पर आवेदन प्रक्रिया आज यानी 9 मार्च 2022 को बंद हो जाएगी. ऐसे में जो उम्मीदवार अब तक इसके लिए आवेदन नहीं किए हैं वो RSMSSB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. राजस्थान में कंप्यूटर के क्षेत्र में सरकारी नौकरी (Government Job 2022) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर सामने आया है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार बेसिक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर और सीनियर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर (Senior Computer Instructor) के पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर उपलब्ध ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर लें.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड यानी आरएसएमएसएसबी (RSMSSB) 10 हजार से ज्यादा पदों पर कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर की भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 फरवरी 2022 से जारी है. ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को 9 मार्च 2022 तक का समय दिया गया है, वहीं फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी यही होगी. ऐसे करें आवेदन आवेदन के लिए राजस्थान एसएसओ की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाएं. अपना पंजीकरण विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें. अब खाते में लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें. एक बार पंजीकरण हो जाने के बाद, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें. सबमिट पर क्लिक करें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें. आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.