लखनऊ। राजधानी के बिगड़ते हालात और अपराध व कानून व्यवस्था संभालने के लिए शनिवार को बड़े पैमाने पर थानेदारों का फेरबदल किया गया है। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने 12 थानों में नए इंस्पेक्टर की तैनाती के साथ ही छह थाना प्रभारियों को इधर से उधर कर दिया गया।
पुलिस आयुक्त ने अपने पीआरओ मनोज मिश्रा को नाका थाना की जिम्मेदारी दी है जबकि मीडिया सेल के प्रभारी संजय राय को तालकटोरा का थाना प्रभारी बनाया है। जेसीपी मुख्यालय कार्यालय में तैनात इंस्पेक्टर आलोक कुमार राय को गौतमपल्ली, डीसीपी पूर्वी की सर्विलांस सेल के प्रभारी अशोक कुमार सरोज को मानकनगर, गोमतीनगर विस्तार थाना के अतिरिक्त निरीक्षक सुनील कुमार दुबे को ठाकुरगंज, विभूतिखंड के अतिरिक्त निरीक्षक बृजेश कुमार यादव को सआदतगंज, विकासनगर थाना के अतिरिक्त निरीक्षक पवन कुमार पटेल को कैंट, सआदतगंज के अतिरिक्त निरीक्षक कुलदीप सिंह गौर को काकोरी, कैंट के अतिरिक्त निरीक्षक अपराध राजेश कुमार को पारा, अपराध शाखा से निरीक्षक पन्नेलाल यादव को अलीगंज, चिनहट थाना के अतिरिक्त निरीक्षक अपराध मो. अशरफ को नगराम और सुशांत गोल्फ सिटी थाना के अतिरिक्त निरीक्षक प्रशांत कुमार मिश्रा को गाजीपुर थाना प्रभारी की कुर्सी सौंपी गई है।
इसके अलावा गाजीपुर थाना प्रभारी गाजीपुर थाना प्रभारी बृजेश कुमार सिंह को गोसाईंगंज, कैंट इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह को सरोजनीनगर, बाजारखाला से विजयेंद्र सिंह को सुशांत गोल्फ सिटी, गौतमपल्ली से रवींद्र नाथ राय को इंदिरानगर, अलीगंज से फरीद अहमद को गुडंबा और तालकटोरा से धनंजय सिंह को बाजारखाला के प्रभारी के पद पर भेजा गया है।