भारत की स्वास्थ्य प्रणाली को उच्चतम स्तर पर ले जाने के लिए भारत सरकार भरपुर प्रयास कर रहे हैं, ताकि चिकित्सा व्यवस्था की गूंज दुनिया भर में दिखाई पड़े। इसके लिए भारत सरकार जल्द वैश्विक तौर एक योजना लाने वाली हैं। जिसका नाम हील इन इंडिया होगा।

15 अगस्त को हो सकता हैं योजना का एलान

कयास लगाए जा रहे हैं की प्रधानमंत्री मोदी इस योजना का एलान 15 अगस्त को लाल किले संबोधन में कर सकते हैं।  शुरूआत में भारत सरकार योजना को मुख्य एयरपोर्ट पर कार्यान्वयन करेगी।जिनमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता, विशाखापत्तनम, कोच्ची, अहमदाबाद, हैदराबाद और गुवाहाटी शामिल हैं । इन्हीं एयरपोर्ट पर विदेश से सबसे ज्यादा लोग आते हैं।

योजना के जरिए देश में मेडिकल टूरिज्म स्थापित करने की जुगत में सरकार 

सरकार देश टूरिज्म उद्योग को बढ़ावा देने के प्रयास को गति दे रही हैं। देश के सांस्कृतिक विधान के साथ ही स्वास्थ्य उपभोग में भी मेडिकल लाइन को विदेशी नागरिकों को टूरिज्म की तरह स्थापित करने पर ध्यान दे रही है। हील इन इंडिया योजना के तहत भारत में इलाज की आसान व्यवस्था को प्रचारित करने के लिए एक बहुभाषी पोर्टल और आसान वीजा नियम भी बनाए जाएंगे। सरकार इस योजना के जरिए मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने की कोशिश में है।

सरकार ने उन देशों के स्वास्थ्य खर्चों की स्टडी जंहा भारत से मंहगा हैं इलाज

सरकार ने अब तक 44 ऐसे देशों की पहचान कर ली है, जहां से बड़ी संख्या में लोग चिकित्सा जरूरतों के लिए भारत आते हैं। एक समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक इन देशों में इलाज के खर्चे और गुणवत्ता पर भी विचार किया गया है। इनमें अधिकतर अफ्रीका, लातिन अमेरिका, सार्क (SAARC) और खाड़ी देश हैं।