गरियाबंद। मैनपुर के शोभा रिहायसी इलाके में 5 बच्चों समेत 17 हाथी के झुंड ने दस्तक दिया है. धमतरी के रिसगांव होते शुक्लाभांठा व ढोलसराई के बीच दल घूम रहा है. आस-पास के ग्रामीणों को सावधान किया गया है. वन विभाग द्वारा निगरानी रखी जा रही है.

आज सुबह करीबन 6 बजे शुक्लाभांठा व ढोलसराई के बीच ग्रामीणों ने 17 हाथियों के झुण्ड देखा है. इस झुंड में 5 बच्चे भी होना बताया जा रहा है. जिपं उपाध्यक्ष संजय नेताम के गृह ग्राम शोभा के इलाके के आसपास दल मौजूद है. संजय ने बताया कि इसकी सूचना ततकाला डीएफओ मयंक अग्रवाल को दिया गया है. साथ ही इलाके भर के लोगों को मोबाइल कॉल व सोशल मीडिया के जरिये एलर्ट रहने को कहा गया है. ताकि कोई जनहानि न हो.

दो अलग अलग झुंड में मूवमेंट कर रहे हाथी

डीएफओ मयंक अग्रवाल ने बताया कि 25-26 अप्रैल को ही दल को ट्रेस किया जा चुका है. दो अलग-अलग समूह में बंटे हुए है. एक एक झुंड में 14 से 15 हाथी है. दोनों दल को चिन्हांकित किया गया है. दल 1 व 2 को मैनपुर परिक्षेत्र के छोटे गोबरा होते सोंढुर नदी पार कर धमतरी सीमा की ओर निकले थे. वहां से दल 1 घोरागांव, आरसिकन्हार होते उदन्तिसिता नदी होते दोबारा सोंढुर नदी की ओर वापस मूममेन्ट किया था.

दल 2 धमतरी वनमण्डल के भैंसा मूड़ा नगरी परिक्षेत्र की ओर देखा गया है. हाथियों की विचरन की सूचना जिला के सरहदी ग्रामों में टीम गजराज द्वारा दिया जा रहा है. टीम लगातार ट्रेक करते हुए ,दल को मूमेंट इलाके को अलर्ट कर रही है.