निलंबित प्राचार्य की शिकायत लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे शाउमावि तुमान के शिक्षकगण
जिला शिक्षा अधिकारी एवं कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कोरबा (नवऊर्जा)। शाउमावि तुमान के निलंबित प्राचार्य की शिकायत लेकर विद्यालय के शिक्षकगणों ने कलेक्टोरेट में जिला शिक्षा अधिकारी व कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा, जिसके बाद कलेक्टर ने उन्हें यथोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
ज्ञात रहे कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ प्राचार्य पी. पटेल को लगभग तीन माह पूर्व निलंबित कर दिया गया था और उनके स्थान पर विद्यालय में प्राचार्य का प्रभार श्रीमती कल्पना शर्मा को सौंपा गया था। सुबह अध्यापन सत्र के दौरान निलंबित प्राचार्य पी. पटेल विद्यालय पहुंचे और रौब दिखाते हुए शिक्षकों को दिशा निर्देश देने लगे। इसी दौरान प्राचार्य श्रीमती शर्मा द्वारा उन्हें उनके निलंबन अवधि से अवगत कराया गया, बावजूद इसके वे अपनी धौंस जमाते रहे और अध्यापन में दखलदंाजी करते रहे।
प्राचार्य कल्पना शर्मा और विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर जिला शिक्षा अधिकारी व कलेक्टर श्रीमती रानू साहू को इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें निलंबित प्राचार्य पी. पटेल की कारगुजारियों का ब्योरा प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर श्रीमती साहू ने शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल को मामले के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है, वहीं जिला शिक्षा अधिकारी श्री भारद्वाज ने भी पूर्व प्राचार्य के निलंबन की पुष्टि करते हुए शिक्षकों को अपना अध्यापन कार्य सुचारू रूप से जारी रखने का मौखिक निर्देश दिया है।