अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं दिवंगत पंचायत शिक्षकों की विधवा महिलाएं

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दिवंगत पंचायत शिक्षकों की विधवा महिलाएं अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर 33 दिन से बूढ़ातालाब में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. अब विधवा महिलाओं ने 27 अगस्त से भूख हड़ताल करने का ऐलान किया है. प्रदेश के करीब 1000 परिवार पिछले 13 साल से अनुकंपा नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं. बच्चे अपनी मां से पूछते हैं कि घर कब आओगी. विधवा महिलाओं का कहना है कि धरना स्थल से नियुक्ति पत्र लेकर जाएंगे या फिर यही धरना देकर प्राण त्याग देंगे.

पंचायत दिवंगत अनुकंपा नियुक्ति संघ के प्रदेश अध्यक्ष माधुरी मिर्गे ने कहा कि पिछले 33 दिन से विधवा महिलाएं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चौबीसों घंटे बैठे रहते हैं, लेकिन सरकार की ओर से एक भी व्यक्ति धरना स्थल पर मिलने नहीं पहुंचा हैं ना ही हमारी मांगों पर कोई चर्चा हुई है. इसलिए अब हम क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे. इसके बाद भी अगर सुनवाई नहीं हुई, तो आमरण अनशन किया जाएगा.