• एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 28 लाख

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 2.4 लाख नए मामले आए हैं। इसी के साथ संक्रमण के रोज आने वाले मामले लगातार सातवें दिन तीन लाख से नीचे रहे। इससे पहले 17 अप्रैल को एक दिन में 2,34,692 लाख नए कोरोना मरीज मिले थे। इस तरह 36 दिन बाद देश में 2.5 लाख से कम नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,65,30,132 हो गई है। 3,741 और लोगों के संक्रमण से जान गंवाने के बाद इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,99,266 हो गई। संक्रमण से मृत्यु दर 1.13 प्रतिशत है।

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 28,05,399 रह गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 10.57 प्रतिशत है। इस महामारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,34,25,467 हो गई है। स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 88.30 प्रतिशत हो गई है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक 19.49 करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी जा चुकी हैं। शनिवार को 18-44 आयुवर्ग के 6,82,398 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई। टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू होने के बाद से 37 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में कुल 99,79,676 लाभार्थियों को खुराकें दी जा चुकी हैं।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में 22 मई तक कुल 32,86,07,937 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। इनमें से 21,23,782 नमूनों की जांच शनिवार को की गई।