भैंसपर नाला में स्टापडेम बनने से किसानों को मिलेगा सिंचाई का भरपूर लाभ, वन्य प्राणियों की भी बुझेगी प्यास
कोरबा/चैतमा:- नरवा विकास योजना के अंतर्गत कैम्पा मद से भैंसपर नाला पर निर्मित 39 लाख का स्टापडेम ग्राम डोड़की, नावापारा सहित आसपास के कृषक ग्रामीणों के लिए आर्थिक विकास का आधार बनेगा। कटघोरा वनमंडल के अधीन चैतमा वनपरिक्षेत्र द्वारा ग्राम डोड़की के भैंसपर नाला पर हाल ही में निर्माण कराए गए लाखों के इस परियोजना का लाभ सिंचाई के रूप में किसानों को मिलने के साथ ही गर्मी के दिनों में जंगली जानवरों का प्यास भी बुझाएगा। यहां के ग्रामीणों ने सपने में भी नही सोचा था कि एक दिन सुगम सिंचाई परियोजना का लाभ उन्हें मिल सकेगा और वे खरीफ फसल भी ले सकेंगे लेकिन वनविभाग द्वारा जिस गुणवत्ता के साथ 8- 9 फिट गहरा पानी रोके रखने की क्षमता वाले 39 लाख का स्टापडेम निर्माण कराया उससे इस क्षेत्र के किसानों का सपना अब साकार होगा। पहाड़ी श्रृंखला से होकर जंगलों के रास्ते ग्राम डोड़की सहित आसपास के ग्रामों से होते हुए गुजरने वाले भैंसपर नाला पे भीषण गर्मी के दिनों में पानी का बहाव ना के बराबर हो जाने के कारण ग्रामीणों को इसका कोई लाभ नही मिल पाता था और जंगली जानवर भी पानी की तलाश में भटकते हुए गांव के भीतर तक प्रवेश कर जाते थे। शासन द्वारा जंगली नदी- नालों में पानी ठहराव कर जलश्रोत को बढ़ावा देने वनविभाग के माध्यम से कराए जा रहे स्टापडेमों का निर्माण तब हितकारक सिद्ध हुआ जब विभाग ने इस नाले के बड़े- बड़े पत्थरों को काटकर लगभग 10 मीटर तक पानी ठहराव वाले वृहद स्टापडेम का निर्माण कराया ताकि शासन के मंशानुसार गर्मी के दिनों में भी इस नाले पर पानी रुक सके। इस संबंध पर चैतमा परिक्षेत्राधिकारी मृत्युंजय शर्मा ने बताया कि जंगलों में बहने वाले नदी- नालों के पानी को रोककर जलश्रोत को बढ़ाने की कार्ययोजना पर शासन द्वारा कार्य किया जा रहा है जिसके तहत नरवा विकास योजना अंतर्गत कैम्पा मद से जंगलों में बहने वाले नालों पर स्टापडेम निर्माण की अनुमति मिली है जहां डोड़की के भैंसपर नाला में गुणवत्ता को ध्यान में रखकर स्टापडेम का निर्माण कार्य कराया गया जिसके निर्माण पूर्ण होने से इस ग्राम सहित आसपास अनेक ग्रामों के दर्जनों किसानों को अब रबी के अलावा खरीफ फसल सिंचित करने का भरपूर लाभ मिलेगा साथ ही वन्य जीवों के पानी पीने व उनके संवर्धन के लिए भी यह नाला अब कारगर सिद्ध होगा। डोड़की के अलावा मदनपुर, बारीउमराव, हाथीबाड़ी में भी मुख्य नालों पर गुणवत्तापरख स्टापडेमों का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसके निर्माण से भी जल्द यहां के किसानों सहित जंगली जानवरों को मिलेगा