नई दिल्ली: नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2022 (National Film Awards 2022) के विजेताओं का ऐलान हो गया है. इस साल लिस्ट में भारत की कई बढ़िया फिल्मों को लिया गया था. साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म Soorarai Pottru बड़ी विजेता साबित हुई. वहीं संजय दत्त की फिल्म तुसलीदास जूनियर ने भी बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड जीता. इस साल लगभग 300 फीचर फिल्में और 150 नॉन फीचर में भेजी गई थीं. इसमें 30 अलग-अलग भाषाओं की फिल्में शामिल थीं. फिल्ममेकर विपुल शाह इस साल 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की 10 मेंबर्स की जूरी को लीड कर रहे हैं.

दो साल इस अवॉर्ड फंक्शन को दिल्ली को आयोजित किया गया. पिछले साल कोरोना के चलते ऑनलाइन विजेताओं के नामों का ऐलान कर दिया गया था, लेकिन सेरेमनी का आयोजन नहीं किया गया था. आइए जानें किसने अपने नाम किए अवॉर्ड्स. बेस्ट एक्टर अजय देवगन और साउथ सुपरस्टार सूर्या ने बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता.

अजय को यह अवॉर्ड फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर और सूर्या को अपनी फिल्म Soorarai Pottru के लिए अवॉर्ड मिला. बेस्ट एक्ट्रेस एक्ट्रेस अपर्णा बालमुरली को अपनी फिल्म Soorarai Pottru के लिए बेस्ट फेमल एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला. बेस्ट फीचर फिल्म सूर्या और अपर्णा की फिल्म Soorarai Pottru को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड भी दिया गया. इस साल यही फिल्म सबसे बड़ी विजेता बनकर उभरी है.

बेस्ट स्क्रीनप्ले Soorarai Pottru को ही बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड भी दिया गया. बेस्ट हिंदी फिल्म रजिव कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म तुसलीदास जूनियर को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड दिया गया. इसे डायरेक्टर मृदुल तुलसीदास थे. मृदुल ने ही इस फिल्म को लिखा और बनाया है. वहीं इस फिल्म के एक्टर वरुण बुद्धा देव को फीचर के स्पेशल मेंशन में अपने बढ़िया काम के लिए अवॉर्ड दिया गया है. बेस्ट लिरिक्स गीतकार मनोज मुंतशिर को फिल्म ‘सायना’ के लिए बेस्ट लिरिक्स का अवॉर्ड दिया गया.