कोरबा : (नव-ऊर्जा ) छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के उग्र प्रदर्शन के अंदेशे से कोरबा जिला प्रशासन, कोरबा निगम एवं पुलिस प्रशासन ने के चाक चौबंद व्यवस्था ने निगम कार्यालय के सामने ही संगठन के कार्यकर्ता और जिला प्रशासन के बीच हल्के नोट झोंक और औपचारिकता के बाद शांति पूर्वक ढ़ंग से वर्तमान में उनके उग्रता को फिर हाल टालने में सफल रहे, फिर भी जो मामला सामने आया है उसे देखते हुए छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की ओर से आने वाले सप्ताह में फिर से उग्र प्रदर्शन कर ने की प्रशासन को चेतावनी दी है।
कोरबा क्षेत्र में पिछले गत दिनों से जिला कोरबा प्रशासन,नगर पालिक निगम के विरोध में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना संगठन दोनों में नोकझोंक देखने को मिल रही है । जिला रामपुर चौकी अंतर्गत आईटीआई मेन चौक पर छत्तीसगढ़ महतारी मूर्ति की स्थापना छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना द्वारा पूजा अर्चना कर विधि संगत की गई थी परंतु जिला कोरबा के नगर पालिक निगम और जिला प्रशासन की मिलीभगत से छत्तीसगढ़ महतारी मूर्ति को उस स्थल से उच्च अधिकारियों द्वारा हटा दिया गया था।
जिससे कि छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना तथा छत्तीसगढ़ियों व मूल निवासियों में भारी आक्रोश का माहौल है, इन दिनों जिला कोरबा में नगर पालिक में बैठे अधिकारी किसी मिश्रा नामक व्यक्ति द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी मूर्ति की जगह को हड़पने का प्रयास किया जा रहा था जिसकी सूचना छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना को मिली जिससे कि छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना अपने सख्ते और तेवर में आते हुए उस जगह को छत्तीसगढ़ महतारी मूर्ति अंगना स्थापित किया गया था और उस जगह को छत्तीसगढ़ महतारी चौक के नाम से संबोधित किया गया था परंतु यह लीला अन्य प्रांत के व्यक्तियों को रास नहीं आई तथा नगर पालिक निगम के अधिकारी व जिला प्रशासन की मिलीभगत से छत्तीसगढ़ महतारी मूर्ति को अवैध करार देते हुए उसी स्थल से मूर्ति को हटा दिया गया जिससे कि छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना में भारी आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा था।
आज दिनांक 22.11.2021 को छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने जिला उच्च न्यायालय मेन रोड आईटीआई चौक रामपुर मुख्य मार्ग पर सैकड़ों की तादात में संख्या एकत्रित होकर व चक्का जाम कर जमकर धरना विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी किया गया जिससे कि अन्य प्रांत के व्यक्तियों व दलाल पत्रकारों में खलबली मच गई । छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को हटाया गया है उसी प्रकार विधि सम्मत पूजा अर्चना कर पुनः उसी जगह पर छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को नगर पालिक निगम के अधिकारी व जिला प्रशासन स्थापित करें अन्यथा आज उक्त दिनांक को नगर पालिक निगम का घेराव किया गया है,आगामी समय में कलेक्टर कार्यालय का घेराव भी उग्र तेवर में किया जाएगा तथा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर संपूर्ण जिम्मेदारी व जवाबदारी जिला प्रशासन व शासन की होगी ।