HYDERABAD, MAY 16 (UNI)- People buying vegetables at a market during lockdown in Hyderabad on Sunday. UNI PHOTO-66U

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस की दूसरी लहर से कोहराम मचा हुआ है। संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है, लेकिन वायरस से होने वाली मौतें कम नहीं हो रही हैं। इस बीच सरकार ने कहा है कि भारत में कुल आबादी के दो फीसदी से कम लोग अभी तक कोविड-19 से प्रभावित हुए हैं और 98 फीसदी आबादी अब भी संक्रमण की चपेट में आ सकती है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि अभी तक सामने आए संक्रमण की इतनी अधिक संख्या के बावजूद हम 2 फीसदी से कम आबादी तक इसे सीमित रखने में सफल हुए हैं। सरकार ने कहा कि भारत की कुल आबादी का 1.8 प्रतिशत ही कोविड-19 से प्रभावित हुआ है और 98 फीसदी आबादी अब भी संक्रमण की चपेट में आ सकती है।

सरकार ने कहा कि पिछले 15 दिनों में उपचाराधीन मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। इसने कहा कि 3 मई को संक्रमण की दर 17.13 फीसदी थी जो अब घटकर 13.3 फीसदी रह गई है। इसने बताया कि 8 राज्यों में कोविड-19 के 1 लाख से अधिक मामले हैं और 22 राज्यों में संक्रमण की दर 15 फीसदी से अधिक है।
सरकार ने कहा कि महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, बिहार, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के मामलों में कमी आई है और संक्रमण दर भी कम हुई है। इसने बताया कि 199 जिलों में कोविड-19 के मामलों और संक्रमण दर में पिछले दो हफ्ते में कमी आई है।
सरकार ने कहा कि 1,00,000 से अधिक सक्रिय मामले घटकर अब केवल 8 राज्यों में रह गए हैं। 50,000-1,00,000 के बीच सक्रिय मामले वाले राज्य 10 हो गए हैं। दिल्ली में 50,000 से कम सक्रिय मामले हो गए हैं। 50,000 से कम सक्रिय मामले वाले 18 राज्य हैं।