कटघोरा कोरबा; अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मियों ने आवश्यक मांगों को लेकर की बैठक, करेंगे हड़ताल व 18 दिसम्बर को CM हाऊस का घेराव,
*कोरबा/कटघोरा*(नव-ऊर्जा)
दिनाँक 12/12/2021 को अध्यक्ष द्वारा कटघोरा मेला ग्राउंड मैदान पूर्व माध्यमिक शाला कटघोरा स्कूल में हुई बैठक।
स्कूल सफाई कर्मचारी को पूर्णकालीन नियुक्ति करने के संबंध में दिन रविवार को सफाई कर्मचारी संघ की बैठक संपन्न हुआ, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने पर शासन के वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री की एस सिंहदेव जी ने चुनाव के समय हमारी पूर्णकालीन नियुक्ति करने का आश्वासन दिया था, लेकिन शासन द्वारा अब तक उसे पूरा नहीं किया गया है। ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा कटघोरा मेला ग्राउंड मैदान पूर्व माध्यमिक शाला कटघोरा स्कूल में बैठक रखा गय था। इस बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी कुमार यादव जी ने अपने संबोधन में भारत माता की माता की जयकारा कर बोला मैं सभी ब्लॉक कटघोरा स्तर के सभी अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों को कहा कि हमारे सभी संगठन को मजबूत होना है और जब तक हमारा मांग पूरा नहीं हो जाता तब तक हम हड़ताल करते रहेंगे । सरकार को एक ना एक दिन सफाई कर्मचारी की ताकत जरूर दिखाई देगी। उन्होंने सभी सफाई कर्मियों से आव्हान किया है कि अपने तन मन धन से मेरा इसी तरह साथ देते रहे तो हमारी मांग अवश्य पूरा होगा। बैठक में ब्लॉक सलाहकार गणेशराम ने कहा कि मोबाइल से एक दूसरे से संपर्क में रहें, जिसके माध्यम से जिला अध्यक्ष पंचम दास महंत और प्रदेश उपाध्यक्ष टांडिया से भी चर्चा किया गया,
जिसमें सफाई कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी कुमार यादव , ब्लॉक प्रकोष्ठ- महिला शिवरात्रि पाटले, अनीता कवर राज बाई सुक बाई ब्लॉक सलाहकार गणेश राम और इस बैठक में मिडिया प्रभारी एवं सचिव खीक राम, ब्लॉक कोषाध्यक्ष बजरंग दास महत ब्लॉक संस्थापक- विजय राठौर ब्लॉक संगठन मंत्री- पुरान सिंह गाड़ा एवं सभी संकुल अध्यक्ष, उप अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित लगभग सौ कर्मचारी उपस्थिति हुए थे।
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी कुमार यादव द्वारा बताया गया कि 17 दिसंबर तक हमारा मांग पूरा नहीं होगा तो 18 दिसंबर को कटघोरा से पद यात्रा करेंगे एवं अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे, हमारी मांगों को पूरा नहीं करने की स्थिति में सी एम हाउस का घेराव करना है।
उन्होंने बताया कि इससे पहले काई बार मंत्रियों प्रशासन के आला अधिकारीयों, नेताओं की जीहुजूरी करते-करते हमारा दस साल बीत गया, छत्तीसगढ़ शासन में बैठे नेता एवं मंत्रियों ने हमारी इम्तिहान बहुत ज्यादा ले चुके, इस बार हमें सी एम हाउस घेराव कर अनिश्चितकालीन हड़ताल में सामिल होकर आर या पार की लड़ाई लड़नी है।
*कटघोरा ब्लाक के अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी संघ मीडिया प्रभारी खीकराम ने* प्रेस को दिया विज्ञप्ति में बतायाकि बैठक में सभी कर्मचारियों से अपील करते हुए एक दूसरे से विश्वास परक अश्वासन की मांग रखकर संगठन के सभी सदस्यों को आन्दोलन के लिए आन्तरिक रूप से तैयार रहने को प्रेरित किया गया है।