बोर्ड और कप्तान आमने-सामने
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली और भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली के बीच विरोधाभासी बयानों के कारण विवाद की स्थिति बनी हुई है. टीम के कप्तान कोहली ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी20 की कप्तानी छोड़ने के फैसले पर बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली के दिए बयान को गलत बताया था और कहा था कि उन्हें कप्तानी छोड़ने से किसी ने नहीं रोका. इसके बाद से ही बोर्ड और कप्तान आमने-सामने हैं.
हालांकि, सौरव गांगुली ने कोई भी बयान जारी करने के बजाए इस मुद्दे पर सिर्फ इतना कहा था कि बीसीसीआई इससे निपटेगी, लेकिन अब गांगुली ने कोहली के एटिट्यूड को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि वह झगड़ा काफी करते हैं. समाचार चैनल एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शनिवार 18 दिसंबर को एक कार्यक्रम के दौरान ये बात कही. गुरुग्राम में हुए एक कार्यक्रम में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान गांगुली ने कोहली को लेकर ये बड़ी बात कही..