परिवार को बनाया बंधक,

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में शुक्रवार की रात डकैतों ने व्यापारी के परिवार को बंधक बनाकर लाखों रुपए की लूट कर ली। कट्‌टा और चाकू लेकर घुसे बदमाशों ने महिलाओं के गहने उतरवा लिए और अलमारी में रखा कैश व ज्वेलरी लेकर भाग गये। बदमाशों ने मकान में लगे CCTV कैमरे को तोड़ कर जाते हुए उसके DVR भी उठाकर ले गए। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद व्यापारी किसी तरह घर से बाहर निकला और पुलिस को घटना की सूचना दी। कोतवाली क्षेत्र के भाटागांव निवासी संतोष कौशले टेंट व्यापारी हैं। वह शुक्रवार रात एक कार्यक्रम में टेंट का काम करने के बाद घर लौटे थे। इसके बाद सभी लोग खाना खाकर सोने चले गए। रात करीब एक बजे कुछ लोग पहुंचे और दरवाजा पीटने लगे। इस पर संतोष ने खिड़की खोलकर देखा तो एक बदमाश ने उस पर कट्‌टा तान दिया और दरवाजा खोलने के लिए कहा। दरवाजा खोलते ही कट्‌टा-चाकू लिए 5 बदमाश अंदर घुस आए।

 

शोर सुनकर परिवार के अन्य लोग भी पहुंच गए। बदमाशों ने महिलाओं की गर्दन पर चाकू रख दिया और उनसे पहने हुए गहने उतारने के लिए कहा। इसके बाद अलमारी की चाबी मांगी और अंदर रखे 5.29 लाख रुपए निकाल लिए। इसके साथ ही करीब 60 हजार रुपए के गहने भी ले गए। करीब आधे-एक घंटे तक डकैत घर में उत्पात मचाते रहे। इसके बाद बाहर से दरवाजा बंद कर भाग निकले। वारदात के दौरान व्यापारी की पत्नी, बहन व अन्य लोग घर पर थे। थाना प्रभारी विजय चौधरी के बताये अनुसार, करीब 2.30 बजे पुलिस को वारदात की सूचना मिली। व्यापारी का मकान शहर से दूर आउटर में है। इस संबंध में और जानकारी सामने नहीं आ सकी है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।