छत्तीसगढ़- ओडिशा बॉर्डर पर स्थित गिरौला माता मंदिर में बुधवार की सुबह चोरी की बड़ी वारदात हुई। मंदिर की दान पेटी से रुपए समेत माता के सोने-चांदी के आभूषण और अन्य कीमती सामान चोर ले गए। बताया जा रहा है कि चोरों ने करीब 10 लाख रुपए से ज्यादा की चोरी की है। मामले की जानकारी मिलते ही जगदलपुर SP जितेंद्र मीणा पुलिस बमाता मंदिर मेंल के साथ पहुंच गए। पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुट गई है। मामला बकावंड थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह अज्ञात चोर मंदिर का ताला तोड़ कर अंदर घुस गए। दबे पांव मंदिर के गर्भगृह पहुंचे। यहां माता को श्रृंगार किए हुए सोने-चांदी के आभूषणों पर पहले हाथ साफ किया। फिर मंदिर की दान पेटी में रखे सारे पैसों को लेकर रफू चक्कर हो गए। सुबह जब मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पुजारी पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी मिली। जिसके बाद मामले की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई। इधर मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के लोगों और मंदिर समिति से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है।