vaccine

बिहार. बेनीपट्टी के प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय में फोकानियां की चल रही परीक्षा में शामिल एक समुदाय की छात्राओं ने कोरोना रोधी टीका लगाने से इंकार कर दिया। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा टीका लगाने के लिए जागरूक किये जाने पर छात्राओं में भगदर मच गई। परीक्षा के अंतिम दिन होने के कारण भगदड़ के बाद अभिभावकों की जमघट लग गई। कुछ समय के लिए विद्यालय परिसर में अफरतफरी का माहौल बना रहा। सूचना पर पहुंचे बीडीओ एवं पीएचसी प्रभारी ने मामले को नियंत्रित किया और 15 से 18 वर्ष की रहीं परीक्षार्थियों को टीका लगाने के लिए आग्रह किया। परंतु परीक्षार्थियों ने बहानेबाजी कर टीका लगाने से इंकार कर दिया।

वरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट

पीएचसी प्रभारी डॉ.शंभुनाथ झा ने बताया कि फोकानियां परीक्षा की आज अंतिम दिन था। इसलिए परीक्षा केंद्र पर टीका शिविर का आयोजन किया गया था ताकि परीक्षा खत्म होने के बाद जो परीक्षार्थी टीका नहीं लगाये हैं उन्हें टीका लगाया जा सके। डॉक्टर ने बताया कि स्कूल के एचएम का सहयोग नहीं मिलने के कारण परीक्षार्थियों ने टीका नही लगाई। बीडीओ डॉ.रवि रंजन ने बताया कि एसडीओ के निर्देश पर वे विद्यालय पहुंचे थे। छात्राएं टीका नहीं लगा रही थी। समझाने के बाद भी वे बहानेबाज कर रही थी। बीडीओ ने बताया कि जांच में स्पष्ट हो रहा था कि स्कूल के प्रधानाध्यापिका छात्राओं को टीका लगवने के प्रति अपनी रूची नहीं दिखला रही थी जिससे छात्राओं को और बल मिल रहा था। उन्होने बताया कि वे अपना रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को सौंपेंगे। वहीं एचएम रेखा कुमारी ने बताया कि उनके यहां 570 फोकानियां की परीक्षार्थी हैं। वे टीका नहीं लगाना चाहती है तो उसे जबरन नहीं लगाया जा सकता है।