कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए सम्पन्न हांगे कार्यक्रम

कोरबा – राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल मंगलवार को घुड़देवा एवं कोरबा में विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे। यह सभी कार्यक्रम कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए सम्पन्न होंगे। वार्ड क्र. 63, 64, 65 एवं 67 के विभिन्न विकास कार्यो के भूमिपूजन हेतु प्रातः 11.30 बजे वार्ड क्र. 64 घुड़देवा नवधा पण्डाल में भूमिपूजन कार्यक्रम रखा गया है, जिसकी अध्यक्षता कटघोरा विधायक श्री पुरूषोत्तम कंवर के द्वारा की जाएगी तथा महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, एम.आई.सी.सदस्य, पार्षदगण व एल्डरमेनगण विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल वार्ड क्र. 04 कोरबा में विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन करेंगे, जिसकी अध्यक्षता महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की जाएगी, वहीं सभापति श्री श्यामसुंदर सोनी, एम.आई.सी.सदस्य, पार्षदगण व एल्डरमेनगण विशिष्ट रूप से उपस्थित रहेंगे। वार्ड क्र. 04 में विश्वनाथ मंदिर के समीप दोपहर 03 बजे, आदिले चौक में दोपहर 3.30 बजे एवं शिव मंदिर के पास को-आपरेटिव बैंक गली के पास शाम 04 बजे भूमिपूजन का कार्यक्रम रखा गया है। इसी प्रकार शाम 06 बजे  वार्ड क्र. 25 स्थित प्रधानमंत्री योजना आवासीय कालोनी के पास लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया है, उक्त कार्यक्रम में पी.एम.आवास से हेलीपेड तक सड़क बत्ती प्रदाय व स्थापना कार्य का लोकार्पण राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल के हाथों सम्पन्न होगा।