बॉस और कर्मचारियों के बीच किसी बात पर असंतोष होना सामान्य सी बात है. इसके चलते कई बार नौकरी में भी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. यूनाइटेड स्टेट्स (United States News) में रहने वाले एक मैकेनिक (Mechanic sues boss) से गुस्साए बॉस ने उसे सबक सिखाने के लिए कुछ ऐसा कर डाला कि वो भड़क गया और ये मामला कोर्ट तक पहुंच गया. जॉर्जिया के फैयेटविल (Fayetteville, Georgia) में रहने वाले एंड्रियाज़ फ्लैटेन (Andreas Flaten) एक कार मैकेनिक के तौर पर काम करते हैं. उनका अपने एम्प्लॉयर से कुछ विवाद हो गया, जिसके बाद उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ने का फैसला ले लिया. जब उसने अपनी फुल एंड फाइनल सैलरी की डिमांड की तो उसे बोरा भरकर चिल्लर थमा दिए गए. इनकी वैल्यू भी उसके ड्यू रह गए पैसों से कम ही थी.