मेष राशिफल(Aries): काफी समय से कुछ निजी और घरेलू मसले आपके लिए चिंता का विषय बने हुए हैं। अभी तक आप अपनी आमदनी और आय के स्रोत मजबूत करने में जुटे हुए थे। अब इस मामले में आत्मनिर्भर हो जाने के बाद ये ही सबसे जरूरी है कि शादी ब्याह या नौकरी एडमिशन के उन मामलों को देखें, जिसे घर के छोटे सदस्यों को जरूरत है।

वृष राशिफल(Taurus):– आपकी चिंताओं के कुछ बहुमुखी आयाम हैं। एक ओर आप अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं, तो दूसरी जमीन जायदाद और अन्य लेनदेन के मसले भी पेंडिंग पड़े हैं। संतान या भाई-बहन के लिए भी कुछ सोच-विचार करना है। ऐसे में सही निर्णय लेना आपके लिए अब जरूरी होगा।

मिथुन राशिफल(Gemini): इस वक्त आपको अपने घटे हुए कोष को लेकर चिंता हो रही है। अनाप-शनाप खर्च करने से आपकी देनदारी बढ़ सकती है। आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें और अपने को दाता साबित करने के लिए उधार ना दें। हो सकता है कि आपको दोबारा वापस ही न मिले। दिन आपका सामान्य रहेगा।

कर्क राशिफल(Cancer): आप काफी समय से अपने कामकाज या कारोबार को लेकर चिंतित हैं तो इस वक्त आपको जो मौका मिल रहा है उसे नहीं गवाएं। किसी न किसी व्यवसाय या अनुबंध से जुड़े रहेंगे तो भाग्य आपका साथ देता रहेगा। कारोबार में किसी एक्सपर्ट की राय आज आपके काम आ सकती है। परिवार के साथ समय बिताना आपके लिए सुखद रहेगा।

सिंह राशिफल(Leo): हो सकता है कि आज आप किसी कानूनी विवाद या दूसरे किस्म के कोर्ट-कचहरी के चक्कर से निकलना चाहते हैं। अपने सभी जरूरी और महत्वपूर्ण कागज पत्रों को संभालकर रखें। दोपहर बाद कुछ ज्यादा ही मेहनत करनी पड़ सकती है। दिन आपका मिलाजुला रह सकता है।

कन्या राशिफल(Virgo): यह अच्छी बात है कि किसी नेतृत्व के मामले में लोग आपको आगे करना चाहते हैं। लेकिन आप जहां तक हो सके वाद-विवाद और बहसबाजी से दूर ही रहें। यदि इस प्रकार के नेतृत्व का श्रेय किसी और को मिलता है तो भी आप यहां से अभी अलग हो जाएं। ऐसे में तब तक आपको खुद को संभालना जरूरी हो जाएगा।

तुला राशिफल(Libra): आज के दिन आपका व्ययभार यानि निजी खर्च बढ़ेगा, जिससे आज आपको कुछ आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। परिवार के किसी अहम मुद्दे को लेकर घर में बहसबाजी हो सकती है, ऐसे में संयम बनाए रखें। कुछ हद तक लोगों की भी आपको चिंता करनी होगी। सामाजिक प्रतिष्ठा बनाने के लिए भी इस प्रकार के खर्च करने जरूरी है।

वृश्चिक राशिफल(Scorpio): किसी मामले में अगर आप कुछ ज्यादा बोल जाते हैं, तो लोगों को आपकी पीठ पीछे आलोचना करने का अवसर मिल जाता है। बेहतर होगा आप कम बोलें और कामकाज के सिस्टम को अपनी नजर में रखें। जल्दी ही इसका सुपरिणाम निकलने लगेगा। दिन आपका मिलाजुला रहेगा।

धनु राशिफल(Sagittarius): आप हमेशा ही मध्यस्थता करने में सफल माने जाते हैं। हो सकता है आज भी किसी महत्वपूर्ण जगह पर आपका बीच में पड़ना सफल हो जाए। अपने खर्च के लिए स्व अर्जित धन का ही इस्तेमाल करें। कार्यक्षेत्र में इस वक्त बदलाव के संकेत हैं, अतः कोई भी काम सोच-समझकर आगे बढ़ाएं।

मकर राशिफल(Capricorn): आज आप अपने कार्यस्थल पर आने वाले सभी प्रकार के पत्रों का जवाब दें। एक तरफ आपकी जिम्मेदारियां बढ़ रही हैं, तो दूसरी तरफ लाभ के नए-नए ऑफर भी आपको मिल रहे हैं। किसी प्रकार की एजेन्सी या वितरण केन्द्र के लिए अपनी सहमति देना फायदेमंद रहेगा। दिन आपका अच्छा है।

कुंभ राशिफल(Aquarius): आप जब कभी भी किसी काम को समय पर करने में कटिबद्ध रहते हैं, तो उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। लोगों के बीच आपकी छवि भी एक काम के आदमी की तरह है। आज भी आप ऐसे प्रस्ताव के लिए तैयार रहे हैं। परिवार में अहम विषय पर चर्चा हो सकती है। दोस्तों के साथ समय बिताएंगे।

मीन राशिफल(Pisces): काफी समय बाद आज आप राहत और प्रसन्नता अनुभव करेंगे। आपका बिगड़ा शरीर भी कुछ हद तक ठीक से चलता नजर आएगा। कार्यक्षेत्र की स्थिति शांत और अपने काम में लगी हुई नजर आएगी। अपने आपको प्रभावशाली बनाए रखने में कुछ विचार करना होगा या फिर वस्त्रों और अन्य जरूरी चीजों पर खर्च करना होगा। दिन आपका मिलाजुला रहने वाला है।

आज का जन्मदिन राशिफल 12 जनवरी 2022 बृहस्पतिवार
शुक्र नेपचून और चन्द्रमा ग्रह इस वर्ष के संयुक्त रूप से स्वामी हैं। जहां जनवरी महीने के अंत तक का समय ख्यातिवर्धक एवं जोखिम भरे कार्यों के संपादन में सफलता देने वाला होगा, वहीं आगामी फरवरी से लेकर मार्च माह के अंत तक का समय पर्याप्त मनोरंजक भी होगा। अप्रैल और मई महीने की बात करें तो कुछ जातकों के समृद्धि के द्वार खुलेंगे और जून माह में आपके भाग्यांक में सहायक होगा। अगर आप किसी कार्य में हाथ आजमाना चाहते हैं तो इस समय बन सकता है। जुलाई से लेकर अगस्त माह के आखिर तक अविवाहित जातकों की शादी की योजना बनेगी। सितंबर से लेकर अक्टूबर अंत तक भाग्योदय होगा। नवंबर के महीने में धन-धर्म में वृद्धि और मनोर्थ सिद्धि होगी। दिसंबर से लेकर जनवरी 2023 माह के प्रथम सप्ताह तक पुराने विवाद और झगड़े समाप्त हो जाएंगे। महिलाओं के लिए यह वर्ष आर्थिक समृद्धि और दाम्पत्य सुख बढ़ाने वाला होगा। विद्यार्थियों का आत्मबल बढ़ेगा। विशेष अच्छे परिणामों के लिए श्री यंत्र का पूजन करना हितकारी होगा। -आचार्य कृष्ण दत्त शर्मा

आज का पंचांग (13 जनवरी 2022 बृहस्पतिवार)
राष्ट्रीय मिति पौष 23, शक संवत 1943, पौष शुक्ला, एकादशी बृहस्पतिवार, विक्रम संवत 2078। सौर पौष मास प्रविष्टे 30, जमादि उल्सानी-09, हिजरी 1443 (मुस्लिम), तद अनुसार अंग्रेजी तारीख 13 जनवरी सन 2022 ई.। सूर्य उत्तरायण, दक्षिण गोल, शिशिर ऋतु। राहुकाल अपराह्न 01 बजकर 30 मिनट से 03 बजे तक। एकादशी तिथि सायं 07 बजकर 33 मिनट तक उपरांत द्वादशी तिथि का आरंभ, कृतिका नक्षत्र सायं 05 बजकर 07 मिनट तक उपरांत रोहिणी नक्षत्र का आरंभ, शुभ योग मध्याह्न 12 बजकर 34 मिनट तक उपरांत शुक्ल योग का आरंभ, विष्टि करण सायं 07 बजकर 33 मिनट तक उपरांत बव करण का आरंभ। चन्द्रमा दिन-रात वृष राशि पर संचार करेगा। आज के व्रत त्योहार पुत्रदा एकादशी व्रत, लोहड़ी पर्व (पंजाब, हरियाणा, दिल्ली आदि)