कोण्डागांव, 16 जनवरी। जिला मुख्यालय स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में अब तक का सबसे बड़ा कोरोना ब्लास्ट हुआ है। जवाहर नवोदय विद्यालय में इससे पहले 14 जनवरी को 22 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी, उसके बाद अब 16 जनवरी को एक साथ 131 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। अब तक जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय के कुल 153 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है, इनमें 10 शिक्षक भी शामिल हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, कोण्डागांव के विकास नगर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 14 जनवरी को 22 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसमें 5 शिक्षक और 17 स्टूडेंट्स शामिल हैं। एक साथ 22 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और विद्यालय को मिनी कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए यहां पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया। साथ ही स्वास्थ्य अमला मौके पर पहुंचकर 182 सैंपल कलेक्ट किया। 16 जनवरी की शाम तक 182 लोगों का रिपोर्ट आ चुका है।

ट्रू-नॉट लैब प्रभारी व कोण्डागांव बीएमओ डॉ. सूरज सिंह राठौर ने अधिकारिक पुष्टि करते हुए बताया, 182 में 131 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें 5 शिक्षक और 126 स्टूडेंट्स शामिल हंै। इसके साथ अब नवोदय विद्यालय में 10 शिक्षक और 143 स्टूडेंट कुल 153 लोग कोरोना पॉजिटिव हंै। सभी को फिलहाल नवोदय विद्यालय में कंटेनमेंट जोन के अंदर ही रखा गया है।

पालकों ने की कलेक्टर से मुलाकात
कोण्डागांव के जवाहर नवोदय विद्यालय में एक साथ 153 शिक्षक व विद्यार्थियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बच्चों के अभिभावक चिंतित नजर आए। इसे लेकर पालकों का समूह 16 जनवरी को कोण्डागांव के कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा से मुलाकात करने उनके निवास स्थल पहुंचे। यहां पहुंचकर पालकों के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर से मुलाकात करते हुए मांग की कि, जिन बच्चों का रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनके साथ परिजनों के संपर्क करने के लिए कम्युनिकेशन सिस्टम स्थापित किया जाए। साथ ही जिनका रिपोर्ट नेगेटिव आया है, उन बच्चों को उनके परिजनों के साथ घर जाने दिया जाए। इस पर कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने आश्वासन दिया है। वही एसडीएम गौतम चंद पाटिल और खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सूरज सिंह राठौर के माध्यम से पालकों के मांग अनुसार व्यवस्था बनाई जा रही है।