cg-news

रायपुर  I राज्य सरकार ने 95 बैच की आईएएस मनिंदर कौर द्विवेदी को हेल्थ विभाग का प्रमुख सचिव बनाया है। डॉ0 आलोक शुक्ला के पास अब सिर्फ हेल्थ नहीं रहेगा, दीगर विभाग यथावत रहेंगे। आलोक के पास हेल्थ के साथ स्कूल शिक्षा, चेयरमैन व्यापम और माध्यमिक शिक्षा मंडल के साथ ही रोजगार मिशन के सीईओ का प्रभार है। उन पर वर्क लोड काफी था, लिहाजा सरकार ने मनिंदर कौर को नया हेल्थ सिकरेट्री बनाया है। मनिंदर को बताया जाता है स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की अनुशंसा पर अपाइंट किया गया है।