महाराष्ट्र: देश के कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हालात को देखते हुए मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के शहरों में टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि महाराष्ट्र सरकार ने पीएससी की परीक्षाएं स्थगित कर दिया है। बता दें कि एमपीपीएससी की की परीक्षाएं 11 अप्रैल को होने वाली थी।

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 24 घंटों के अंदर राज्य में 56हज़ार 286 नए मामले सामने आए हैं जबकि एक दिन में 376 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल मौतों का आंकड़ा अब तक 57हज़ार 28 तक पहुंच चुका है। वहीं कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 5 लाख 21 हज़ार 317 है। राज्य का अब तक रिकवरी रेट 82.05 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.77 प्रतिशत है।

बता दें कि सरकार ने पहले ही पहली से 8वीं तक की कक्षाओं की परीक्षाओं को स्थगित करते हुए छात्रों को जनरल प्रमोशन देने का ऐलान किया है। वहीं, शिक्षा विभाग ने यह भी कहा है कि जल्द ही 9वीं और 11वीं कक्षाओं की परीक्षा को लेकर जल्द फैसला लिया जाएगा।