जगदलपुर , 26 जनवरी 2022. गणतंत्र दिवस के मौके पर भाषण देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सौगातों क़ी बरसात कर दी. झंडा फहराने के बाद मुख्यमंत्री ने परेड क़ी सलामी ली.
देखिये महत्वपूर्ण घोषणाएँ…
1. रिहाईशी एरिया में स्थित व्यवसायिक निर्माण का नियमितीकरण
2. समस्त अनियमित भवन निर्माण को नियमित करने कानून बनेगा.
3. शहरों क़ी तरह अब ग्रामीण इलाकों के सरकारी पट्टे को फ्रीहोल्ड
4. लर्निंग लायसेंस का सारलीकरण.
5. कर्मचारियों को पेंशन योजना के तहत अब सरकार का अपना अंश 10 से बढ़ा कर 14 फीसदी.
6. राज्य कार्यालयों में अब पांच दिन का कार्यदिवस. भारत सरकार क़ी तरह. याने शनिवार, रविवार अवकाश.
7. बस्तर में तीरंदाजी अकेडमी. शहीद गुंडाधर के नाम पर.
8. मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अब सभी नगरीय निकयों में.
9. महिलाओ क़ी सुरक्षा के लिए सभी जिलों में महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन होगा.
8. नल-जल कनेक्शन अब चंद सेकेण्ड में ऑनलाइन.
9. औद्योगिक नीति में संशोधन करते हुए 10 फीसदी औद्योगिक भूमि ओबीसी के लिए आरक्षित.
10. श्रमिकों को दो बेटियां होने पर नोनी सशक्तिकरण सहायता के तहत 20-20 हजार सीधे खाते में ट्रांसफर.
11. दल्हन भी अब एमएसपी में खरीदी.
12. वृक्ष कटाई क़ी अनुमति नियमों का सरलीकरण.
13. नगर निगम एरिया में 500 वर्ग मीटर तक के भूखंड पर निर्माण के लिए ऑनलाइन परमिशन.
14.सक्षम योजना के तहत महिलाओं को दो लाख तक का ऋण मिलेगा
15. श्री धन्वंतरी योजना का विस्तार अब हर शहरों में किया जायेगा…