लोखंडी फाटक रेलवे का निर्माण कार्य किया जा रहा है। यहां सब-वे का निर्माण चल रहा है। इस दौरान 30 जनवरी को रेलवे ने इस रूट पर ब्लाक लेने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। पढ़िये पूरी खबर-
बिलासपुर। लोखंडी फाटक रेलवे का निर्माण कार्य किया जा रहा है। यहां सब-वे का निर्माण चल रहा है। इस दौरान 30 जनवरी को रेलवे ने इस रूट पर ब्लाक लेने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली इस असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए सहयोगी की अपील की है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के उसलापुर-घूटकू स्टेशनों के बीच ब्लॉक दिया जाएगा है। रेल सेवाओं में विस्तार और सुविधा के नाम पर ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला जारी है। इस दौरान सब-वे का निर्माण किया जाएगा। इसके चलते 29 और 30 जनवरी को बिलासपुर से कटनी और भोपाल रूट की 6 गाड़ियों को कैंसिल किया गया है। वहीं 29 जनवरी को पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस (18477) दो घंटे देरी से छूटेगी।