बिलासपुर 31 जनवरी 2022। जिस अस्पताल में चौकीदार की नौकरी थी… उसी अस्पताल के बाहर एक्सीडेंट की घटना के बाद चौकीदार ने तड़पकर दम तोड़ दिया और हद तो तब हो गई जब उसका शव अस्पताल के बाहर ही तीन घंटे तक पड़ा रहा, लेकिन इस दौरान अस्पताल के किसी भी कर्मचारी ने शव की सुध भी नहीं ली। इधर जैसे ही इस घटना की जानकारी मृतक चौकीदार के परिजनों को हुई तो आक्रोशित लोगों अस्पताल के बाहर पहुंचे और शव रखकर प्रदर्शन करने लगे। आक्रोशित लोगों का कहना है कि, चौकीदार का एक्सीडेंट नहीं हुआ बल्कि उसकी हत्या की गई। फिलहाल मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंची और गुस्साएं लोगों को शांत कराया गया।

दरसअल ये घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास की है। मृतक लक्षमण यादव 58 वर्ष निवासी ग्राम किरारी का रहने वाला था और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चौकीदारी करता था। रविवार रात वह अपने शिफ्ट में ड्यूटी करने के लिये तकरीबन साढ़े नौ बजे बाइक में सवार हो कर अस्पताल जा रहा था। इस दौरान अस्पताल के सामने ही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चौकीदार बाइक से उछल कर पास के नाली में गिर पड़ा और उसकी बाइक बाहर ही पड़ी रही।

हादसा इतना जबर्दस्त था कि, चौकीदार की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद तकरीबन तीन घण्टे तक अस्पताल के बाहर चौकीदार का शव पड़ा रहा। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एक भी डॉक्टर और न ही एक कर्मचारी शव की सुध लेने मौके पर पहुंचा।