इंदौर। इंदौर से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और मुंबई से पूर्व विधायक वारिस पठान का युवक (AIMIM leader Waris Pathan ) ने मुंह काला किया है। इंदौर के खजराना दरगाह में चादर चढ़ाने के दौरान युवक पीछे से वारिस पठान के चेहरे पर कालीख पोतकर भाग गया। मंगलवार को AIMIM नेता वारिस पठान इंदौर खजराना दरगाह पर चादर चढ़ाने पहुंचे थे। इसी दौरान युवक ने कालीख पोत दिया।

बता दें कि AIMIM नेता वारिस पठान का विवादों ने गहरा नाता रहा है। पिछले साल 19 फरवरी को नागरिका कानून(सीएए) के खिलाफ एक रैली में वारिस पठान ने कहा था कि यह समय आ गया है कि हम एकजुट हो जाएं और आजादी लें। याद रखें, हम 15 करोड़ ही 100 करोड़ लोगों पर भारी पड़ सकते हैं।

वारिस पठाने के इस बयान के खिलाफ कर्नाटक के कलबुर्गी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। रिस पठान के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता(IPC) की धारा 117, 153(दंगा फैलाने के लिए भड़काना) और धारा 153ए(दो समूहों में नफरत फैलाना) के तहत केस दर्ज किया था।