छतरपुर। दो बच्चों को फ्री-फायर गेम की ऐसी लत लगी कि उन्होंने गेम खेलने के लिए अपनी मां के जेवर चोरी कर ली और उसे बाजार में बेचकर नया मोबाइल खरीदकर बचे पैसों से गेम के रिचार्ज करा लिए. शिकायत पर जब पुलिस ने जब जांचकर इसका खुलासा किया तो उनके माता-पिता भी हैरान रह गए.

मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर से आया है, दोनों छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान फ्री फायर गेम खेलने की लत लगी, जहां 12 साल के एक छात्र ने गेम को रीचार्ज करने के लिए अपने घर में चोरी करने का प्लान बना लिया और मां के सोने का हार और जंजीर चोरी कर दोस्त के साथ उसे मिलकर बाजार में बेच दिया और उससे मिले पैसोंं से एक नया मोबाइल और गेम का रिचार्ज करा लिया.

वहीं परिजन को अलमारी से जेवर चोरी होने की जानकारी लगी तो उन्होंने पहले अपने बेटे से पूंछा तो उसने इंकार कर दिया. इसके बाद तब इस मामले की शिकायत पुलिस से की. वहीं एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करवाई तो मोबाइल में दोनों बच्चों की बातचीत से मामले का खुलसा हुआ. पुलिस ने सोने-चांदी की दुकान से जेवर बरामद कर बच्चों को समझाइश देकर छोड़ दिया है.साथ ही पुलिस ने परिजन से अपील की है कि ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान बच्चों पर नजर रखें.