इंदौर। Indore Sextortion Racket: इंदौर पुलिस ने ‘सेक्सटॉर्शन रैकेट’ (Sextortion Racket) का पर्दाफाश किया है। चार में से 3 आरोपी 10वीं फेल हैं। ये लोग सोशल मीडिया पर लड़कियों की फर्जी ID बनाकर लोगों को फंसाते थे। उसके बाद लड़कियों की आवाज निलाकर उनसे बातें करते थे। उसके बाद कुछ दिन कॉल के बाद अपने टारगेट को विडियो कॉल के लिए कहते। कॉल पर लड़की को कपड़े उतारते दिखाते और उनसे भी उतारने को कहते। इस दौरान उनका Nude Video रिकॉर्ड कर लेते और फिर ब्लैकमेलिंग का पूरा खेल चलता। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9 मोबाइल, लैपटॉप और 25 फर्जी सिम बरामद किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी शिवपुरी जिले के रहने वाले हैं।
हेमंत शर्मा, इंदौर। Indore Sextortion Racket: इंदौर पुलिस ने ‘सेक्सटॉर्शन रैकेट’ (Sextortion Racket) का पर्दाफाश किया है। चार में से 3 आरोपी 10वीं फेल हैं। ये लोग सोशल मीडिया पर लड़कियों की फर्जी ID बनाकर लोगों को फंसाते थे। उसके बाद लड़कियों की आवाज निलाकर उनसे बातें करते थे। उसके बाद कुछ दिन कॉल के बाद अपने टारगेट को विडियो कॉल के लिए कहते। कॉल पर लड़की को कपड़े उतारते दिखाते और उनसे भी उतारने को कहते। इस दौरान उनका Nude Video रिकॉर्ड कर लेते और फिर ब्लैकमेलिंग का पूरा खेल चलता। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9 मोबाइल, लैपटॉप और 25 फर्जी सिम बरामद किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी शिवपुरी जिले के रहने वाले हैं।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी संदीप शर्मा समेत चार लागों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में 3 आरोपी 10वीं फेल है। इनके निशाने पर सीनियर सिटीजन और रिटायर होने वाले कर्मचारी रहते थे। पिछेल 10 दिन में ही इन लोगों मध्यप्रदेश समेत दूसरे राज्यों के 200 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाकर लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं। मुख्य आरोपी संदीप शर्मा अपने अन्य साथियों मोनू राठौर सचिन धाकड़ अमन जाट के साथ खुद को छात्र बताकर किराए से एक प्लेट लेकर इस गिरोह को चला रहा था। मध्य प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी इस गिरोह ने ब्लैक मेलिंग कर वारदातों को अंजाम दिया है।
सभी आरोपी हाई प्रोफाइल लाइव जीने के शौकीन
आरोपी इंदौर के विजय नगर क्षेत्र में किराए के मकान में छात्र बता कर रह रहे थे। सभी आरोपी लड़कियों की आवाज में बात करने में है माहिर हैं। सभी आरोपी हाई प्रोफाइल लाइव जीने के शौकीन हैं। महंगे मोबाइल और ब्रांडेड कपड़ों के लिए ब्लैकमेलिंग का धंधा करने लगे। व्हाट्सएप कॉलिंग पर सीनियर सिटीजन से बात कर कर अपने जाल में फंसाते थे। विजयनगर पुलिस पकड़े गए आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है।
फ्लैट से चला रहे थे ब्लैकमेलिंग का खेल
दरअसल विजय नगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर- 54 में पुलिस ने एक फ्लैट में दबिश देकर 4 युवकों को अपनी गिरफ्त में लिया है पकड़े गए युवक ‘सेक्सटॉर्शन’ के नाम पर लोगों को ब्लैकमेल कर पैसे ठगने का काम करते थे। पकड़े गए गिरोह के सदस्य इतने शातिर है कि इंस्टाग्राम फेसबुक पर सीनियर सिटीजन और रिटायर्ड अधिकारियों की प्रोफाइल खंगाल कर फर्जी युवतियों की आईडी बनाकर लोगों से दोस्ती करते थे और फिर उनका नग्न वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का काम शुरू कर देते।
इस तरह आरोपियों तक पहुंची पुलिस
इंदौर पुलिस कमिश्नर ने सभी थाना क्षेत्रों में अपार्टमेंट और बिल्डिंग में संचालित होने वाले कोराबर पर नजर रखने के लिए निर्देशित किया था। इसके बाद थाना प्रभारियों ने अपने क्षेत्रों में मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया। इसके बाद विजयनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की चार लोग लैपटॉप और मोबाइल के माध्यम से अवैध गतिविधियां संचालिकत कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने युवकों के जब मोबाइल और लैपटॉप चेक किए तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस मोबाइल से पीड़ितों तक पहुंची और उनसे शिका.यत करने के लिए। यह एक एेसा मामला है, जहां पुलिस खुद पीड़ितों तक पहुंची।