रायपुर। अन्तर्राज्यीय सेक्सटार्सन गिरोह का सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ा है. आरोपी सोशल मीडिया में नाबालिग लड़कियों से दोस्ती कर बहला – फुसलाकर उनके अश्लील प्रायवेट फोटो-वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग किया करता है. पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर आरोपी को राजस्थान के जालौर से गिरफ्तार कर लाया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गया नगर, दुर्ग निवासी महिला ने छह जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि राजस्थान निवासी युवक उसकी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ फ्री फायर गेम खेलने के दौरान दोस्ती कर वीडियो कॉलिंग, वाट्सअप चैटिंग के जरिए बहला – फुसलाकर अश्लील प्रायवेट फोटो-वीडियो बना लिया था, जिसे वह पैसा नहीं देने पर फर्जी इस्टाग्राम आईडी बनाकर परिवारजनों एवं परिचितों को सार्वजनिक रूप से वायरल कर देने की धमकी दे रहा है.
रिपोर्ट पर मोबाइल धारक जयती रोहिण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 28/22 धारा 509 ख 386 भादवि 12 पास्को एक्ट , 67 बी आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. उक्त घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए एसएसपी बद्रीनारायण मीणा के निर्देशन एवं एएसपी संजय ध्रुव, सीएसपी दुर्ग जितेन्द्र यादव, डीएसपी नसर सिद्धकी के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी शुरू की गई, जिसमें आरोपी के ग्राम कोटकस्ता, थाना रामसीन, जिला जालौर, राजस्थान का होना पाया गया.
सायबर सेल से प्राप्त जानकारी के आधार पर टीम द्वारा आरोपी की पहचान सुनिश्चित कर विशेष टीम को रवाना किया गया. जालौर में लगातार तीन दिनों तक आरोपी का पीछा कर उसे गिरफ्तार किया गया. आरोपी से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल जप्त कर ट्रांजिट रिमाण्ड लेकर दुर्ग लाया गया है. अग्रिम कार्रवाई थाना दुर्ग से की जा रही है. इस कार्रवाई में थाना दुर्ग के उप निरीक्षक मुकेश सोरी, प्रधान आरक्षक योगेश चन्द्राकर, आरक्षक कांति शर्मा, आरक्षक सचिन सिंह व सायबर सेल के सुरेश चौबे, निखिल साहू एवं विजय शुक्ला की महती भूमिका रही.